
बहादुरगढ़, लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई सभी जनविरोधी योजनाओं को हटाया जाएगा, ताकि इस भाजपा-जजपा शासन में इन जनविरोधी नीतियों के चलते परेशानी झेल रही प्रदेश की जनता को राहत मिल सके। यह सरकार ऐसी योजनाएं लागू करती है, जिससे जनता दुखी व परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, युवा, महिला, बुुजुर्ग समेत हर वर्ग मौजूदा सरकार से बेहद दुखी है। कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो इस भ्रष्ट सरकार से परेशान न हो। भाजपा गठबंधन सरकार ने हरियाणा को प्रयोगशाला बना दिया है और जनविरोधी योजनाएं लागू कर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष राठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनेक पोर्टल लागू कर दिए जिनका कोई लाभ नहीं है। बुजुर्गों की पेंशन काट दी, पीले कार्ड काट दिए, आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है और जबरदस्ती 1100 रुपए लिए जा रहे हैं जिसका गरीब आदमी से कोई लेना देना नहीं है। इनेलो की सरकार बनते ही भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई सभी जनविरोधी योजनाओं को बंद किया जाएगा। आज तक किसानों को ओलावृष्टि व बेमौसमी बरसात से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इनेलो की सरकार बनने पर बुजुर्गों की कटी हुई पेंशन को ब्याज समेत दिया जाएगा साथ ही नई पेंशन बनाई जाएंगी। बुढ़ापा पेंशन को 7500 रुपए प्रति माह किया जाएगा जिस घर में दो बुजुर्ग होंगे उन्हें 15000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इसके अलावा महिलाओं को एक रसोई गैस सिलेंडर व रसोई खर्च के लिए 1100 रुपए महीना, बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपए महीना व हर घर से एक सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जजपा पर निशाना साधते हुए जजपा का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो द्वारा शुरू की गई परिवर्तन पद यात्रा को प्रदेश की जनता का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने के बाद जनहितैषी योजनाएं लागू की जाएंगी और जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review