
बहादुरगढ़, लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)
*राजपाल आर्य बोले- 2024 में हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है और आज हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से तंग है। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजपाल आर्य ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की तस्वीर सबके सामने है। आज पूरे प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवा लाखों रुपए लगाकर पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं और बिना नौकरी के ओवरऐज हो रहे हैं। जबकि सरकारी दफ्तरों में नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही हैं। कांग्रेस नेता राजपाल आर्य ने कहा कि महंगाई इतनी ज्यादा है कि आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। हर दिन महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जात-पात और धर्म की राजनीति करके प्रत्येक वर्ग को बांटा है लेकिन जनता अब भाजपा सरकार की असलियत जान चुकी है और आगामी चुनावो में भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी। राजपाल आर्य ने कहा कि 2024 में हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे। जो विकास का पहियाँ रुका हुआ है उसको कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा प्रदेश में विकास के कार्य होंगे और युवाओ को रोजगार मिलेंगे। 36 बिरादरी भाईचारा दुबारा से कायम किया जायेगा क्योंकि जनता जान चुकी है कि कांग्रेस सरकार में ही उनके हित सुरक्षित है। इस अवसर पर रणबीर दलाल, शिक्षाविद सत्यवीर आर्य, सुनील, अमित, जगदीश, अतुल, विजय, गुलशन खुराना, सुनील, मंजीत दलाल, कर्मवीर आसौदा, रणधीर कानौंदा आदि मौजूद रहे।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review