*शिक्षा के साथ साथ संस्कृति व सभ्यता विद्यार्थियों के लिए जरूरी : शिक्षाविद जयवीर हुड्डा*
July 6th, 2023 | Post by :- | 204 Views

झज्जर/बहादुरगढ़, लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)

*शिक्षा समाज का दर्पण, शिक्षा से ही देश की तरक्की संभव : जयवीर हुड्डा*

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

शिक्षा के साथ साथ संस्कृति व सभ्यता विद्यार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी है। शिक्षा, संस्कार और संस्कृति भारतीय सभ्यता के गौरव हैं, ऐसे में शिक्षक किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान बनाये। ताकि बड़े होकर वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। अच्छे संस्कारों के कारण संसार की आधी दुनिया में भारत की गूंज है। यह बात बच्चो को मोटिवेट करते हुए शिक्षाविद जयवीर सिंह हुड्डा ने कही। शिक्षाविद जयवीर सिंह हुड्डा ने कहा कि आज भारत में डिजिटल क्रांति का बोलबाला है,जिसके चलते हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बच्चों में मोबाइल यूज करने की आदत बढ़ती जा रही है,जिसके चलते बच्चों में कुछ गलत परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं,जोकि हम सबके लिए चिंता का कारण है। विद्यार्थियों को गुरुओं के प्रति आदर भाव रखना जरूरी है। समाज ने हमारी युवा पीढ़ी को विशेषकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे को प्रेरित करने का काम किया है यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां हमारा गौरव है,जो देश और विदेशों में अपनी प्रतिभा के बलबूते पर नाम रोशन कर रही है। जयवीर हुड्डा ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है। समाज की उन्नति अथवा अवनित शिक्षा पर ही निर्भर करती है। जिस समाज में जिस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था होती है, वह समाज वैसा ही बन जाता है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review