महराजगंज (एके जायसवाल), सेवन रेनबो फाउंडेशन द्वारा नगर पंचायत बृजमनगंज में पशु पंछी जल संचय अभियान के तहत 20 अलग अलग स्थानों पर जल संचय की व्यवस्था कर प्रतिदिन साफ सफाई कर पानी भरने की जिम्मेदारी ली।
संस्था के सत्यम कसौधन ने कहा की भीषण गर्मी मे जानवरों और पंक्षियों के लिए पानी रखना उनके स्वास्थ्य एवं विकास के लिए जरूरी है।
इस अभियान से उनको प्यास बुझाने मे और उन्हें जलीकरण (हाइड्रेटेड) रखने मे मदद मिलेगा। साथ ही साथ इस बात का विशेष ध्यान दें कि पानी को हमेशा साफ एवं स्वच्छ रखें ताकि उनका सेहत स्वस्थ रह सके।
क्षेत्र मे कुल 20 विभिन्न स्थानों पर पशु-पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था कराई गई है एवं रोज साफ व स्वच्छ जल भरने का जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर अंकित शर्मा, अभिषेक कसौधन, आदित्य जायसवाल आर्यन त्रिपाठी मौजूद रहें।





