भाजपा नेता गिल पर जानलेवा हमला करना वाला गैंगस्टर ,ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग ,जवाबी फायरिंग में हुई ज़ख़्मी ।
July 5th, 2023
| Post by :- Kuljit Singh Hans
| 436 Views
भाजपा गिल पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी काबू ,पुलिस पार्टी और गैंगस्टर के बीच चली गोली ।
पैसे को लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह ।
16 अप्रैल 2023 को भाजपा नेता बलविंदर गिल पर रात के करीब 8 बजे उनकी रिहायश ज्योतिसर में जानलेवा हमला अज्ञात हमलावरों द्वारा किया गया था इस मामले में जंडियाला पुलिस द्वारा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था ।इस मामले की जांच को लेकर एस एस पी देहाती द्वारा अलग अलग टीमें तैयार कर 15 जून 2023 को मामले को ट्रेस कर मुख्य आरोपी जगजीत सिंह उर्फ शंकर उर्फ सोना निवासी तारागढ़ तलावा को ग्रिफ्तार किया गया था जिसमे यह बात सामने आई कि मनदीप सिंह उर्फ बुद्ध का बलविंदर सिंह के साथ पैसों का लेनदेन था ।जिसके चलते बलविंदर सिंह उर्फ बुधू ने टोनी निवासी नौरंगाबाद का मोटरसाइकिल और अपने से एक 32 बोर पिस्तौल अर्शदीप सिंह उर्फ मास और जगजीत सिंह उर्फ सोना उर्फ शंकर को दिया था और कहा कि बलविंदर सिंह के पास जो उसके पैसे हैं वो लेकर आओ और उसे सबक सिखाओ ।वह बलविंदर सिंह के घर अंदर जाकर उसको गोली मारी और अर्शदीप सिंह उर्फ मास और जगजीत उर्फ शंकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए ।
इसी के चलते आज किसी मुखबिर की सूचना पर मनदीप सिंह उर्फ बुधु निवासी तारागढ़ तलावा को ग्रिफ्तार किया गया ।इससे पूछताछ में यह बात सामने आई कि अर्शदीप सिंह उर्फ मास निवासी तारागढ़ तलावा इलाके में घूम रहा है ।एस एस पी देहाती के निर्देश अनुसार स्पेशल नाकाबंदी की गई ।नाकाबंदी के दौरान शकी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी ।इस नाकाबंदी दौरान एस एच ओ जंडियाला पुलिस पार्टी समेत गांव मल्लिया से गांव बालिया मंझपुर चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोना युवक बिना नंबरी मोटरसाईकल स्प्लेंडर रंग काला पर सवार होकर मल्लिया से गांव बालिया को आ रहा था ।जिसको रुकने का जब इशारा किया टी उसने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई औऱ गांव बालिया की नहर पटड़ी की ओर मोटरसाईकल भगाकर ले गया एस एच ओ जंडियाला द्वारा पुलिस पार्टी के।साथ इसका पीछा किया गया ।इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह इंचार्ज सी आई ए स्टाफ देहाती द्वारा भी तुरंत अपनी टीम लेकर पुल नहर की ओर रवाना हुआ और पक्की सड़क गाँव बालिया पर थोड़ा आगे गए तो एक युवक मोटरसाइकिल पर तेज़ रफ़्तार के।साथ आ रहा था जन सी आई ए इंचार्ज देहाती ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर मार देने की नीयत से गोली चलाई जो।सरकारी गाड़ी पर फायर लगा और फिर वह लगातार फायर करता हुआ नहर की पटड़ी की ओर भागा ।जवाबी फायर में सी आई देहाती फायर करने पर उसकी बाई टांग घुटने के नीचे लगा औऱ वह गिर गया जिसे पुलिस ने काबू कर लिया ।उसने अपना नाम अर्शदीप सिंह उर्फ मास निवासी तारागढ़ तलावा बताया पुलिस को उससे एक पिस्तौल 30 बोर ,8 ज़िंदा रौंद ,3 खोल 30 बोर बरामद हुए ।देहाती पुलिस को यह बड़ी सफ़लता मिली है ।बता दे कि मनदीप सिंह उर्फ बुधु पर अलग अलग थानों में 7 मामले पहले सी ही दर्ज है ।
आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review