टोकेश्वर साहू कांकेर । एक दिल दहला देने वाली घटना कांकेर जिले से निकलकर सामने आई है जहां एक युवक ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को गली में दौड़ा दौड़ा कर चाकू से दिनदहाड़े कई वार किया फिर गला को रेत मौत के घाट उतार दिया इस मजर को गांव के कई लोगों ने देखा उनका दिल भी इस मंजर को देखकर दहल गया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ जेल दाखिल करा दिया है।
दरअसल मामला कांकेर जिले के चारामा थाना अंतर्गत ग्राम भोथा का है जहां गांव के ही व्यक्ति उमेश कुमार बघेल का आरोपी लकेश्वर निषाद के साथ किसी बात को लेकर आपस में विवाद था इसी विवाद के चलते आरोपी लकेश्वर निषाद 4 जूलाई को अपने मोटरसाइकिल पर गली में गाली गलौज करते हुए मृतक उमेश बघेल के घर के सामने पहुंचा लगभग शाम के 7 बजे का समय था उसी समय मृतक अपने घर के सामने बने चबूतरा में बैठा था मृतक उमेश आरोपी को देख भागने लगा तभी आरोपी ने अपने पास रखें चाकू को निकाल मृतक को दौड़ाने लगा दौड़ाते दौड़ाते पहले आरोपी ने मृतक के पेट में वार किया फिर मृतक जमीन पर गिर गया जिसके बाद आरोपी ने मृतक पर कई वार किए फिर भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो आरोपी ने बेरहमी से उसका गला रेत दिया जिसे आसपास के लोगों ने देख आवाज दिया तो आरोपी लकेश्वर बघेल अपने मोटरसाइकिल को वहीं छोड़ चाकु लेकर भाग गया इस बात की जानकारी पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तबतक उमेश बघेल की मौत हो चुकी थी।
कांकेर एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि मृतक का गांव के ही एक युवती के साथ अवैध संबंध था जिस बात को लेकर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है, आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review