अम्बाला:अशोक शर्मा
हरियाणा उदय आउटरिच कार्यक्रम के तहत 9 जुलाई दिन रविवार को राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को आईपीएस पंकज नैन ने उपायुक्त कार्यालय में सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक लेकर यह जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त डा0 शालीन, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती विशेष तौर पर मौजूद रहे।
आईपीएस पंकज नैन ने बताया कि अम्बाला में पहली बार बड़े स्तर पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ायेंगे। उन्होने यह भी कहा कि अभी हाल ही में गुरूग्राम व करनाल में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ है और इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ निजी संस्थाओं व अन्य ने भी इसमें शामिल होकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इसी कड़ी में अम्बाला में भी 9 जुलाई को राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दृष्टिगत उन्होंने जो-जो तैयारियां एवं कार्य किए जाने हैं उस बारे सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत भी करवाया।
आईपीएस पंकज नैन ने यह भी कहा कि अम्बाला में यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर पहली बार हो रहा है, इसलिए हमारे सामने कुछ चुनौतियां भी होंगी लेकिन हम सबको मिलकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करना है। उन्होने यह भी बताया कि राहगीरी कार्यक्रम का शुभारम्भ रोड़ सेफ्टी से शुरू हुआ था। बड़े-बड़े देश या जो शहर हैं वहां पर लोग पैदल चलने को प्राथमिकता देते हैं और सडक़ पर भी यदि पहला हक है तो वह आम आदमी व साईकलिस्ट का होता है और उसके बाद ट्रांस्पोर्ट का होता है। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने आप को स्वस्थ और मनोरंजन के माध्यम से आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं।
राहगीरी कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रतिभागी इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, इसके बारे जागरूकता भी बेहद जरूरी है। राहगीरी कार्यक्रम में स्पोर्टस एक्टीविटी, सैल्फ हैल्प ग्रुप द्वारा स्टाल के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे हैं उन्हें दर्शाना, देशभक्ति थीम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, योगा व जिम्नास्टिक की प्रस्तुति, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशे को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों से सम्बन्धित स्टाल, वन विभाग द्वारा पौधो को बांटना, निजी संस्थाओं द्वारा कैंप का आयोजन करना तथा अनेकों ऐसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों के बच्चों, खेल नर्सियों के कोचों के साथ-साथ खिलाड़ी, प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ अन्य सभी को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने बारे प्रेरित किया। कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ अन्य जो कार्य किए जाने है उस बारे भी सम्बन्धित को अवगत करवाया। उन्होने कहा कि हम सबको मिलकर अम्बाला जिले में राहगीरी कार्यक्रम का सफलपूर्वक आयोजन करवाना है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती, एसडीएम दर्शन कुमार, एएसपी पूजा डाबला, डीएसपी रमेश कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, सीएम सैल से सत्यवीर, पंखूरी गुप्ता, रितेश गोयल, मनदीप राणा, राकेश मक्कड़, सुमन भटनागर, टी.पी. सिंह के साथ-साथ सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review