
सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर योजना के तहत कृषि कार्यों में हुई मौत के बाद आश्रितों को सहायता दी गई। गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने उपरांत खेतों में काम करते हुए काल का ग्रास बने व्यक्तियों के परिजनों व घायलों को सरकार की तरफ से 16 लाख 25 हजार रुपये के चेक वितरित किए।
विधायक ने कहा कि खेतों में काम के लिए कोई भी किसान किसी भी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसकी डॉक्टरी रिपोर्ट जरूर करवानी चाहिए। इससे प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता मिलने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान की मृत्यु हो जाए तो शव का पोस्टमार्टम जरूर करवाना चाहिए। बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सरकारी सुविधा नहीं मिलती है। उन्होंने बताया कि खेती कार्य में मौत का शिकार होने वाले मृतक के परिजनों को पांच लाख व घायलों को अलग-अलग नियमानुसार सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है।
विधायक निर्मल चौधरी ने अपने कार्यालय में खेतों में काम करते समय दुर्घटनाग्रस्त मृतकों के परिजनों और घायलों को मार्केट कमेटी की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करवाई और खुद चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने खुबडू गांव से सुरेंद्र की खेत में काम करते समय सांप के काटने से मौत होने पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता को 5 लाख रुपए का चेक, गांव टेहा में खेत में काम करते समय फते सिंह की सांप के काटने से मौत होने पर उनकी धर्मपत्नी रामरती को 5 लाख रुपये तथा बजाना खुर्द गांव में ज्ञान सिंह की सांप के काटने से मौत होने पर उनकी धर्मपत्नी गीता रानी को 5 लाख रुपये का चैक दिया गया। वहीं खिजरपुर अहीर गांव में जितेन पासवान पुत्र शीतल पासवान को हाथ कटने पर 125000/- रुपए का चेक वितरित किया गया।
इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश, मंडी सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार, कुलबीर, हरिओम, ऑक्शन रिकॉर्डर संदीप रापडिय़ा, भोपाल रापडिय़ा, राजेंद्र त्यागी व अन्य वहां मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review