जस्टिस पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश अरविंद सिंह सागवान, ने तम्बाकू मुक्त भारत बनाने को संदेश दिया।
July 3rd, 2023 | Post by :- | 145 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
जस्टिस पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश अरविंद सिंह सागवान, जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बाला ने जिला एवं सत्र न्यायालय व एडीआर सैंटर मे सोमवार को तम्बाकू मुक्त कैम्पेन का उद्याटन कर जन साधारण को तम्बाकू मुक्त भारत बनाने को संदेश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने बताया कि कैम्पेन का शुभारम्भ, जिला एवं सत्र न्यायधीश अम्बाला सुश्री कंचन माही के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला व स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जिला न्यायलय व जिला एडीआर सैंटर में किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायलय व जिला एडीआर सैंटर को पूर्णत: तम्बाकू व तम्बाकू निर्मित वस्तुओं से मुक्त बनाने हेतू बनाए नियमों को लागू करने व जागरूकता हेतू बोर्ड तैयार करवाए गए है और जिला न्यायलय व जिला एडीआर सैंटर में लगाए गए है, जिसके जरिए धूम्रपान व तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया है।
इन बोर्ड पर संबधित अधिकारी व कर्मचारी के पद का नाम व फोन नम्बर भी अंकित किया गया है, यदि कोई व्यक्ति धूम्रपान या तम्बाकू का प्रयोग करता हुआ पाया जाए तो संबधित अधिकारी व कर्मचारी को अंकिंत फोन नम्बर पर सुचित किया जा सकता है। इस संदर्भ मे संबधित कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने चलान बुक प्राधिकरण को उपलब्ध करवाई है जिससे जिला न्यायलय व जिला एडीआर सैंटर मे यदि कोई नियमों की उल्लघंना करता पाया जाए तो उस पर नियमानुसार कारवाही की जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला न्यायलय व जिला एडीआर सैंटर के विभिन्न स्थानों पर ड्राप बाक्स भी लगाए गए है जिसमे स्वेच्छा से सिगरेट व तम्बाकू निर्मित वस्तुओं को ड्राप किया जा सकता है जिससे वे स्वयं व दूसरों को सिगरेट व तम्बाकू के दुष्प्रभाव से बचाने मे अहम भूमिका निभा सकते है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review