
सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि आज के समय समाज में नशे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को नशे से बचाना समाज के हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए इस बुराई का खातमा करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। उन्होंने कहा कि कम उम्र के युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। नशे की लत पर अंकुश लगाने में शासन स्तर पर भी व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और जिले में प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त सिवाच ने कहा कि इस दिशा में मीडिया की भूमिका भी सकारात्मक और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी सभी की जिम्मेदारी है। युवा शिक्षा, खेल आदि मेंं अपना कैरिअर बनाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि नशे से बचाव को लेकर सरकार द्वारा हेल्पलाइन 9050891508 और 8930305020 नंबर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों की सूचना दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review