सोनीपत के गोहाना से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि बरसात के दिनों में जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए संबंधित विभाग बाढ़ प्रबंधन के लिए जितने भी कार्य हैं, उन्हें समय रहते पूरा करें। बरसात के सीजन से पहले ड्रेनों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत जो भी कार्य हैं, उन्हें भी समय रहते पूरा करें, ताकि संभावित बरसाती पानी के खड़े होने की समस्या से आमजन को पूरी तरह से निजात मिल सके।
एसडीएम वशिष्ठ ने यह निर्देश शुक्रवार को अपने कार्यालय में बाढ़ प्रबंधन के कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा करने उपरान्त दिए। उन्होंने कहा कि सभी पम्पसेट दुरुस्त होने चाहिए। यदि किसी पम्प सेट में मरम्मत की आवश्यकता है, तो समय रहते ठीक करवा लें। उन्होंने कहा कि गोहाना उपमंडल के अनेकों गांवों का क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त है इसलिए समय से पहले तैयारियां बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के व्यापक प्रबंध लाजमी है। इस विषय को लेकर कोताही नजर नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे क्षेत्र का दौरा करें व डे्रन आदि की सफाई जहां अधुरी है उसे पूरा करवाएं तथा डे्रनों में किसानों द्वारा लगाए गए नाके इत्यादि को हटा दें। नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में सभी नालों की सफाई के कार्य को दुरूस्त रखें ताकि बरसाती पानी निकासी के में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर क्षेत्र में बरसात के पानी की निकासी के लिए अस्थायी कनेक्शन होने है उसे डिमांड अनुसार जल्द पूर्ण करें।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार खानपुर अशोक, सिंचाई विभाग के एक्सईएन पुनीत साहनी, एसडीओ अक्षय कुमार, एसडीओ संजीत, जिली विभाग से एक्सईएन धर्मबीर सिंह, बीडीपीओ गोहाना परमजीत, बीडीपीओ कथूरा अंकुर, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review