ठिकाना श्री गोविंददेवजी में एकादशी पर 1100 आम का भोग लगाया गया
June 30th, 2023 | Post by :- | 82 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी में प्रातः काल मंगला झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया गया और उसके पश्चात ठाकुर श्री जी को नवीन लाल रंग की नटवर वेश पोशाक धारण कराई गई और विशेष अलंकारों पुष्प श्रृंगार किया गया। सायं काल को ठाकुर श्री जी के फूल बंगला झांकी सजाई गई एवं 1100 किलो आम का भोग ठाकुर श्रीजी के अर्पण किया गया। ग्वाल झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम स्वरूप को रथ पर विराजमान करके मंदिर के दक्षिण पश्चिम कोने पर स्थित तुलसा मंच पर ले जाया गया और वहां पर विराजमान कर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा शालिग्राम भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं तुलसी महारानी जी का पूजन किया गया। पूजन के पश्चात भोग अर्पण किया गया। तुलसी महारानी जी एवं शालिग्राम भगवान जी की चार परिक्रमा की गई और आरती और पुष्पांजलि किया गया। इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम भगवान जी को खाट पर विराजमान करके मंदिर की एक परिक्रमा करके वापस गर्भ ग्रह में विराजित किया गया। इसके पश्चात संध्या झांकी के आरती दर्शन हुए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review