
सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों संपत्ति कर तथा प्रोपर्टी आईडी में त्रुटियों को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक वार्ड में 01 व 02 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से सांयकाल 05:00 बजे तक दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे इन शिविरों का पूर्ण लाभ उठाते हुए संपत्ति कर व प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करवायें।
निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम की सीमा में संपत्तिकर से संबंधित विवरण मेंं कोई भी त्रुटि (जैसे नाम, एरिया, कैटेगरी इत्यादि) हो तो वह एनडीसी पोर्टल पर ऑनलाईन भी अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही निगम द्वारा संपत्ति कर तथा एनडीसी पोर्टल पर संबंधित व्यक्ति अपनी जायदाद संबंधित त्रुटियों (जैसे नाम, एरिया, कैटेगरी इत्यादि) को दो दिवसीय शिविरों में भी हिस्सा लेकर दूर करवा सकता है। उन्होंने संपत्तिकर दाताओं का आह्वान किया कि वे अपने संपत्तिकर रिकॉर्ड तथा बिल में दुरुस्ती करवाने के लिए वार्ड अनुसार आयोजित किये जा रहे शिविरों में संंबंधित प्रोपर्टी के रजिस्टर्ड दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
निगमायुक्त ने जानकारी दी कि सभी वार्डों में 01 व 02 जुलाई को शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें निगम के कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहकर त्रुटियां दूर करेंगे। वार्ड नंबर-1 से वार्ड नंबर-3 के लिए 01 जुलाई को प्रेम नगर टीला धर्मशाला, आदर्श नगर तथा 02 जुलाई को सेक्टर-14 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में शिविर (ड्यूटीरत कर्मचारी-साहिल लिपिक, मो. नं.9034179415) का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-4 से वार्ड नंबर-6 तक 01 जुलाई को सेक्टर-15 के कम्युनिटी सेंटर मेंं तथा 02 जुलाई को गढ शहजानपुर स्थित कम्यूनिटी सेंटर में(ड्यूटीरत कर्मचारी-विजय लिपिक, मो. नं. 8571073960), वार्ड नंबर-7 से वार्ड नंबर-9 तक 01 जुलाई को गांव राठधाना स्थित कम्यूनिटी सेंटर(ड्यूटीरत कर्मचारी-जितेंद्र लिपिक, मो. नं. 8059693003) तथा 02 जुलाई को गांव फाजिलपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर(ड्यूटीरत कर्मचारी-जितेंद्र लिपिक, मो. नं. 8059693003) विशेष शिविर लगाकर लोगों की त्रुटियों को ठीक किया जाएगा।
इसी प्रकार वार्ड नंबर-10 से वार्ड नंबर-12 के लिए 01 जुलाई को मॉडल टाउन स्थित गीता भवन मंदिर तथा 02 जुलाई को गीता भवन चौक स्थित गीता भवन मंदिर में (ड्यूटीरत कर्मचारी-रविंद्र लिपिक, मो. नं. 82221933131), वार्ड नंबर-13 से वार्ड नंबर-15 तक 01 जुलाई को नगर निगम कार्यालय तथा 02 जुलाई को गुडमण्डी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में (ड्यूटीरत कर्मचारी-मंजीत लिपिक, मो. नं. 9717250100), वार्ड नंबर-16 व 17 के लिए 01 जुलाई को आर्य नगर स्थित जाट धर्मशाला तथा 02 जुलाई को भगत सिंह कालोनी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में (ड्यूटीरत कर्मचारी-अजय कुमार लिपिक, मो. नं. 8683839307), वार्ड नंबर-18 के लिए 01 जुलाई को सेक्टर-23 स्थित फायर स्टेशन तथा 02 जुलाई को सेक्टर-23 स्थित कम्युनिटी सेंटर में(ड्यूटीरत कर्मचारी अमजद लिपिक, मो. नं. 8059361659), और वार्ड नंबर-19 व वार्ड नंबर-20 के लोगों के लिए 01 जुलाई को छोटूराम धर्मशाला तथा 02 जुलाई को कोर्ट रोड़ स्थित हिन्दू फार्मेसी कॉलेज में (ड्यूटीरत कर्मचारी-राजकुमार लिपिक, मो. नं.8059113003) विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review