हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई नंबर वन पर, सरकार ने युवाओं को दर-दर भटकने के लिए किया मजबूर : उप्पल।
June 27th, 2023 | Post by :- | 243 Views
हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई नंबर वन पर, सरकार ने युवाओं को दर-दर भटकने के लिए किया मजबूर : उप्पल।

कालका/पिंजौर (सुभाष कोहली)। हरियाणा में खट्टर सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई नंबर वन पर पहुंच चुकी है। हरियाणा में हर तीसरा ग्रेजुएट बेरोजगार है, और यह आंकड़ा बढ़कर 24.80 लाख हो चुका है। उपरोक्त शब्द, आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में प्रत्येक तीन स्नातक युवाओं में से एक बेरोजगार है। 20- 24 वर्ष की उम्र के 19.22 लाख युवा बेरोजगार हैं। जो युवा स्नातक हैं और उससे भी ऊपर की योग्यता रखते हैं उनकी संख्या 6.02 लाख है। उन्होंने बताया दसवीं से बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं की संख्या 18.24 लाख के करीब है।

रंजीत उप्पल ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि हर साल पांच हजार कर्मचारियों की रिटायरमेंट होती है, लेकिन सरकार नई भर्ती करने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने बताया कि यदि चिकित्सा के क्षेत्र में बात की जाए तो हरियाणा में आबादी के हिसाब से दस हजार डॉक्टर होने चाहिए जबकि चार हजार डॉक्टर ही काम कर रहे हैं। इसी प्रकार सी ई टी को लेकर खट्टर सरकार के खिलाफ हरियाणा की युवाओं में काफी रोष है। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य के युवा आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। रंजीत उप्पल ने कहा कि हम इसको लेकर डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने फिर भी कोई सुनवाई ना की तो बहुत जल्द आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेगी। इस पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ कैप्टन अमरजीत सिंह, ईश्वर सिंह, पूनम शुक्ला, चिंतामणि भारद्वाज मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review