बहन के पास मिलने आए फौजी की गोली मारकर हत्या ,5 नामजद
June 27th, 2023
| Post by :- Kuljit Singh Hans
| 439 Views

बहन के पास मिलने फौजी की गोली मारकर हत्या ,5 नामजद ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पुलिस को दी गई शिकायत में जोधबीर सिंह निवासी गांव लधु थाना सदर पट्टी जिला तरनतारन ने बताया कि वह कृषि का काम करता है और तीन भाई बहन है जिनमे एक बहन मनदीप कौर जिसकी करीब 4 वर्ष पहले कंवलजीत सिंह निवासी गांव ठठिया थाना जंडियाला जिला अमृतसर के।साथ हुई थी ।उसका छोटा भाई गुरसेवक सिंह जो आर्मी में करीब साढ़े तीन वर्ष से ड्यूटी कर रहा है ।17 जून को वह अपने गांव छुट्टी आया था ।जो कल 26 जून को अपने घर से अपनी बहन मनदीप कौर को मिलने गाँव ठठिया आया हुआ था ।कल।रात वक्त करीब रात के 12 बजे उसके जीजा कंवलजीत सिंह निवासी गांव ठठिया ने फोन किया कि वह गुरसेवक।सिंह ,आकाशदीप सिंह ,गुरमेहकदीप।सिंह ,मनदीप।सिंह और संदीप सिंह जंडियाला की ओर खाने पीने के लिए गए थे । वक्त करीब रात के 9.30वजे वह सभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव ठठिया को आ रहे थे ।वह और आकाशदीप सिंह उनके पीछे रोमनप्रीत सिंह ,संदीप सिंह ,और सबके पीछे गुरमेहक सिंह और गुरसेवक सिंह थे । जब वह पेट्रोल पंप गांव जानिया से थोड़ा आगे गए तो पीछे से 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए जो गुरसेवक सिंह को गोलियां मार गए ।यह बात सुनकर उसने परिवार के मेम्बरो और रिश्तेदारों को बताई ।शिकायतकर्ता जोधबीर सिंह ने अपने जीजा को कहा कि इसे हस्पताल ले जाएं वह अपने परिवार के मेंबरों और रिश्तेदारों के।साथ आ रहा है ।रात के करीब 2.30बजे उसका जीजा कंवलजीत सिंह बहन मनदीप कौर और इनके परिवारिक मेंबरों के।साथ सरकारी हस्पताल लेकर गुरसेवक सिंह को पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गुरसेवक सिंह को मृत घोषित कर दिया ।परंतू इनमें आकाशदीप सिंह ,गुरमहक़दीप सिंह ,मनप्रीत सिंह ,और संदीप।सिंह ठठिया में कोई भी वहां पर मौजूद नही था ।जब इनके परिवार वालो से पूछताछ की तो वह घरों में नही थे और इनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहे थे ।मृतक के भाई जोधबीर सिंह शक जताते हुए कहा कि हो सकता है कि उनके जीजा को इस मामले की पहले जानकारी हो ।वही एस एच ओ जंडियाला इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की रही है और मृतक के भाई जोधबीर सिंह के बयानों पर लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review