
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर गत 5 वर्ष के दौरान मादक पदार्थों, अवैध आग्नेयस्त्रों, फायरिंग आदि घटनाओं में लिप्त चालानशुदा अपराधियों, संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रविवार व सोमवार को पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में 11 हजार 742 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी श्री मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि रविवार को अल सुबह से देर रात तक चलाए गए अभियान में 22 हजार 709 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 8 हजार 902 टीमों का गठन कर बदमाशों के 18 हजार 522 ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस दौरान समग्र रूप से 11 हजार 742 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट व फायरिंग की घटनाओं में 1522 को गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी घोषित अपराधी और 299 दंड प्रक्रिया संहिता में 1739 तथा विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक कार्रवाई में 8481 की गिरफ्तारी हुई। इनसे 338 किलो डोडा पोस्त, 287 ग्राम स्मैक, 5 किलो गांजा, 136 ग्राम अफीम, 3500 नशे की गोलियां, 5320 लीटर देसी शराब, 407 लीटर हथकढ़ शराब, 807 लीटर अंग्रेजी शराब, 408 लीटर बीयर तथा 14 देशी कट्टे, तीन देशी पिस्टल 1 पौना, 4 टोपीदार बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर में 8955 पुलिसकर्मियों की 5950 टीमों ने 5950 स्थानों पर दबिश देकर 718 बदमाशों को, आयुक्तालय जोधपुर में 546 पुलिसकर्मियों की 98 टीमों ने 900 स्थानों पर दबिश देकर 290 बदमाशों को, जोधपुर रेंज में 1744 पुलिसकर्मियों की 390 टीमों ने 1549 स्थानों पर दबिश देकर 481 बदमाशों को, जयपुर रेंज में 2107 पुलिसकर्मियों की 406 टीमों ने 1634 स्थानों पर दबिश देकर 1643 बदमाशों को तथा उदयपुर रेंज में 2366 पुलिसकर्मियों की 518 टीमों ने 1842 स्थानों पर दबिश देकर 2127 बदमाशों को गिरफ्तार किया। एडीजी ने बताया कि इसी प्रकार बीकानेर रेंज में 1727 पुलिसकर्मियों की 322 टीमों ने 1623 स्थानों पर दबिश देकर कुल 659 बदमाशों को, भरतपुर रेंज में 1860 पुलिसकर्मियों की 309 टीमों ने 1223 स्थानों पर दबिश देकर कुल 1370 बदमाशों को, अजमेर रेंज में 2079 पुलिस कर्मियों की 540 टीमों ने 2226 स्थानों पर दबिश देकर 2422 बदमाशों को तथा कोटा रेंज में 1325 पुलिसकर्मियों की 369 टीमों ने 1575 स्थानों पर दबिश देकर 2032 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review