अम्बाला छावनी में आयोजित अम्बाला ओपन डिस्ट्रीक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशीप के समापन।
June 26th, 2023 | Post by :- | 74 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा
उपायुक्त डॉ0 शालीन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खिलाडिय़ों को खेल सम्बधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अम्बाला में भी खेल सम्बधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। खिलाड़ी इन सुविधाओं का लाभ उठाकर जिला अम्बाला का राज्य स्तर पर तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें। डॉ0 शालीन सोमवार को अम्बाला डिस्ट्रीकट बेडमिन्टन एसोसिएशन द्वारा शहीद लैफ्टिनेंन्ट मुकेश आनन्द मैमोरियल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स अम्बाला छावनी में आयोजित अम्बाला ओपन डिस्ट्रीक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशीप के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहीं।
उपायुक्त डॉ0 शालीन ने इस मौके पर चैम्पियनशीप में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और कहा कि खेल ऐसी चीज है जिसे हर व्यक्ति खेल सकता है, जिस प्रकार हम गाना गुनगुना सकते है, उसी प्रकार हम खेल भी खेल सकते हैं। हरियाणा राज्य में अन्य राज्यों की अपेक्षा खिलाडिय़ों को बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अम्बाला जिले में भी खिलाडिय़ों को खेल सम्बधी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा से अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहें हैं। उन्होनें उपस्थित सभी खिलाडिय़ों को कहा कि वे खेल सम्बधी इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अम्बाला जिले का नाम रोशन करें ताकि अन्य खिलाडिय़ों को भी इससे प्रेरणा मिल सकें। अम्बाला जिले के खिलाड़ी खेल जगत में हमेशा आगे आकर जिले का नाम रोशन करें।
इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के तौर पर कर्नल विक्रांन जैन ने शिरकत की। मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि ने विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ रनरअप खिलाडिय़ों को भी ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका यहां पहुंचने पर भव्य अभिन्नदन किया।
अम्बाला डिस्ट्रीक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के जर्नल सैक्रेट्ररी राजेश कुमार ने एसोसिएशन की ओर से मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि 24 जून से 26 जून तक तीन दिन यहां पर प्रतियोगिता करवाई गई हैं। जिसमें पुरूष व महिला सिंगलस, डबल व मिक्सड डबल बैडमिंटन अन्डर-11, अन्डर-13, अन्डर-15,अन्डर-17,अन्डर-19 आयु वर्ग के साथ-साथ सीनियर पुरूष व महिला सिंगलस, डबल व मिक्सड डबल बैडमिंटन की प्रतियोगिता शामिल रहीं। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया हैं। यहां से जो विजेता खिलाड़ी है उसमें खिलाड़ी राज्य स्तर पर जो प्रतियोगिताएं रोहतक, रेवाड़ी व बहादुरगढ़ में होगी उसमें भाग लेगें।
इस मौके पर डीएसओ रामनिवास, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, बैडमिंटन एसोसिएशन के जर्नल सैक्रेट्ररी राजेश कुमार, एसपी सहगल, आरके शर्मा, सुमेश शर्मा, ललित आन्नद, पूर्णिमा, अनिल गर्ग, मुकेश गुप्ता, प्रियंका जैन, सहगल जी, प्राध्यापक बिन्दू के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review