नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में मलेरिया रोधी माह का आयोजन किया गया।
June 23rd, 2023 | Post by :- | 62 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
जिला ट्रेनिंग सैंटर, नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में मलेरिया रोधी माह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डा0 संजीव सिंगला ने जिले की सभी संस्थाओं में कार्यरत एमपीएचएस, एमपीएचडब्लयू (एम) को विस्तार से मलेरिया के बारे में जानकारी दी एवं मलेरिया रोधी माह मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप सिविल सर्जन ने बताया कि हरियाणा राज्य में वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एपीडैमिक डिसिज एक्ट 1897 लागू है जिसके तहत सभी प्राईवेट अस्पतालों एवं लैब द्वारा किसी भी प्रकार के पॉजिटिव केस (मलेरिया, डेंगू, जापानी बुखार, चिकुनगुनिया) की सूचना सिविल सर्जन अम्बाला के कार्यालय को दी जानी आवश्यक है। उक्त माह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी वर्कर, स्कूल तथा अन्य विभागों का पर्याप्त सहयोग लिया जा सकता है। ट्विटर, फेस बुक, रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुखार से पीडि़त प्रत्येक व्यक्ति की रक्त पटिका अवश्य ही बनाई जाए, अपने घर के अंदर व आस पास कहीं भी पानी जमा न होने दें, प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाया जाए, मलेरिया बुखार होने पर पूरा उपचार करवाएं, मलेरिया बुखार की रक्त जांच एवं उपचार की सुविधा जिले के अधीन सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध हैं तथा सप्ताह में एक बार कूलर खाली करके सुखाकर ही पानी डालें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review