
गजसिंहपुर,(यश कुमार)। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप ,प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग का आयोजन जारी है महंगाई से राहत पाने के लिये आमजन का उत्साह शिविरों में देखा जा रहा है आयोजित शिविरों में आमजन को राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गये योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया प्राप्त जानकारी के अनुसार महंगाई राहत कैंप में आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया आमजन में महंगाई राहत कैंप को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि महंगाई राहत कैंप घर-घर का सहारा बन रहे हैं शिविरों में पंजीयन के पश्चात आमजन में विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गए विधायक प्रतिनिधि सावरमल व प्रधान पति हनुमान पुनिया ने ग्राम पंचायत 35 बीबी व 5 बीबीए में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहुंचकर आमजन को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी प्रधान पति हनुमान पुनिया ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और इनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस दौरान लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित करते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवाने का आह्वान किया इन कैंपों में पहुंचे लोगो को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है उप जिला कलेक्टर पवन सुथार ने आमजन से आह्वान किया है कि शिविरों का लाभ लेने के लिये जॉब कार्ड, बिजली के बिल, जनआधार कार्ड और गैस कॉपी अपने साथ अवश्य लायें ताकि उनका पंजीकरण हो सके और उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सकें राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को राहत देने के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं ग्राम पंचायत 35 बीबी व 5 बीबीए में आयोजित मंहगाई राहत शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश आंगनबाड़ी वर्करों के द्वारा दिया गया केक के माध्यम से एसडीएम पवन सुथार ने कहा कि बेटी को पढ़ाना ही हमारा मुख्य कार्य है बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के सन्देश को हर घर तक पहुंचाने का काम हम सभी का है आंगनबाड़ी वर्करों के द्वारा सरकार व प्रशासन के हर कार्यो में सहभागिता निभा रही है विधायक प्रतिनिधि सावरमल, तहसीलदार महेन्द्र सिंह रत्नू,ब्लॉक विकास अधिकारी सावला राम, सांवला राम , ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य सुरक्षा सहित विभिन्न अधिकारीगण ग्रामवासी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review