गजसिंहपुर,(यश कुमार)। शहरी व ग्रामीण इलाकों में विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे बार-बार कट व वोल्टेज की भारी कमी को लेकर आम आदमी पार्टी एवंं ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव कर सहायक अभियंता को खरी-खोटी सुनाई अघोषित विद्युत कटौती को लेकर शहरी व ग्रामीण लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट ही पड़ा लोगों के द्वारा विद्युत विभाग गजसिंहपुर का घेराव कर अधिकारियों को विद्युत संबंधी समस्या को लेकर सहायक अभियंता सुरेश कुमार भार्गव के साथ वार्तालाप की ग्रामीणों ने कहा कि आगामी दिनों में बार-बार कट लगाए जा रहे हैं वही वोल्टेज की समस्या भी गंभीर बनी हुई है विधुत संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी आम आदमी पार्टी के सुखविंदर सिंह वानर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुरेश कुमार भार्गव व कनिष्ठ अभियंता अनूप कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन में बताया कि गजसिंहपुर क्षेत्र में कई दिनों से बिजली के बार बार कट लग रहे हैं जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है वही वोल्टेज में भारी कमी के कारण घरों में रखे विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं लोगों ने कहा कि अगर इस समस्या का निराकरण अति शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में विद्युत विभाग के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया जाएगा लोगों का आक्रोश विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ देखने को मिला ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review