महाप्रभु जगन्नाथ जी के रथजात्रा में जुटे हजारों श्रद्धालु बोल कालिया धीरे धीरे के जयघोष से गूंजा अमलीपदर
June 21st, 2023 | Post by :- | 429 Views

✍️ लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम संवाददाता छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले से  विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट

गरियाबंद- जिले के कांदाडोंगर परिक्षेत्र के अन्तर्गत आनेवाले चौरासी गाँव के हृदय स्थल माने जाने वाले श्री जगन्नाथ मंदिर आदर्श ग्राम अमलीपदर मे प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी रथयात्रा महोत्सव को बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया!रथयात्रा महोत्सव मनाने की परम्परा यहाँ सौ वर्ष पुरानी है!जिसे आचार्य युवराज पाण्डेय जी अपने नेतृत्व में संचालित कर रहे हैं!ज्ञात हो कि रथजात्रा के दिन मंदिर का पट खुलते ही,मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा!तथा शाम 4 बजे महाप्रभु जगन्नाथ जी बलभद्र, सुभद्रा माता के साथ अपने रथ में रथारूड़ होकर मौसी के घर गुंडाराज मंदिर के लिए प्रस्थान किए!साथ में अमलीपदर ग्राम की देवी शीतला माता एवं वैदपारा के देवी देवताओँ के ध्वज पताका सहित जगन्नाथ जी का रथ श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर से अमलीपदर नगर के चौक चौराहों से होकर भजन संकीर्तन के साथ गुंडीचा मंदिर पहुंचा!महाप्रभु जी का रथ वहाँ पर पहुचते ही दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा़!साथ ही”बोल कालिया धीरे धीरे”के जयघोष करने लगे!ज्ञात हो कि रथयात्रा पर्व पर यहाँ गजामुंग प्रसाद का विशेष महत्व है!जिसे ग्रहण करने रथ के चहुँओर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है!रथ के ऊपर से ही सभी भक्तों के लिए गजामुंग प्रसाद कि वर्षा भी की जाती है!रथयात्रा महोत्सव को देखने अमलीपदर में इस वर्ष भी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और ओडिशा राज्य के लाखों की तादाद में श्रद्धालुगण पहुंचे!और जगन्नाथ जी के दर्शन कर मनोवांछित फल की कामना किया!रथयात्रा महोत्सव में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष पुलिस बल तैनात कर महोत्सव को सफल बनाया गया!इस तरह अमलीपदर नगर में रथजात्रा महोत्सव को बडे़ ही हर्षोल्लास और सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से मनाया गया!जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम के गौटिया-पुजारी, सरपंच,पंचगण,वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण,व्यापारी वर्ग, समस्त किसान वर्ग,युवावर्ग, सहित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के सेवाकारी अमलीपदर के तहसीलदार और अमलीपदर थाना स्टाफ़ कार्यक्रम में मौजूद रहे!

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review