खाजूवाला में कोचिंग संस्थान में पढने वाली छात्रा का संदिग्ध अवस्था में मिला शव । पृथम दृष्टया गैगरैप कर शव फैंका ।खाजूवाला गैंगरेप की घटना से दहला। दो पुलिस कर्मी नामजद आरोपी
June 20th, 2023 | Post by :- | 519 Views

खाजूवाला (रामलाल लावा) खाजूवाला आज दोपहर गैगरेप की घटना से दहल उठा।

हरकोई इस घटना को सुन स्तबध था। दर असल मामला खाजूवाला थाने का है जहां एक कोचिंग सेंटर में पढने वाली छात्रा का मर्डर हो जाता है। युवती का गैंग रैप कर हत्या करने के आरोप लग रहे हैं। मामले में एक युवक सहित खाजूवाला थाने के ही दो कांस्टेबलों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने घटना को गंभीर बताते हुए आरोपी कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया कि युवती गांव से खाजूवाला पढ़ने आती थी। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार को सौंपी गई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

दीपक कुमार ने बताया कि दिनेश विश्नोई सहित कांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल भागीरथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दिनेश फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिस दो मंजिला मकान के सामने युवती का शव मिला, वहां उसने दूसरी मंजिल पर एक कमरा ले रखा है। जबकि उसकी घर थोड़ा अंदर की ओर है। युवती सुबह दस बजे घर से निकली थी। उसके बाद उसका शव मिलने की खबर आई। एएसपी के अनुसार युवती के शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। गले पर भी कोई निशान नहीं है। ऐसे में हत्या हुई है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर तथा जांच के बाद ही पता चलेगा।

बता दें कि दलित युवती का शव मिलने के बाद खाजूवाला में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल भी थाने पहुंचे। मंत्री गोविंद राम ने निष्पक्ष जांच करने को कहा। मामला गहमा गया। एसपी तेजस्वनी गौतम भी खाजूवाला पहुंची।

अभी तक कांस्टेबलों की भूमिका स्पष्ट नहीं हुई है। कांस्टेबलों ने ऐसा क्या किया था कि उन पर आरोप लगे। आम चर्चा यह भी है कि मौत से पहले युवती को अस्पताल ले जाया गया था। उसकी मौत हो गई। बाद में शव एक बीयर बार के पास मिला। बता दें कि मामला रहस्यों से भरा है। इसकी निष्पक्ष जांच होने पर कई खुलासे हो सकते है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review