लखीमपुर खीरी CRY शैक्षिक संस्था सेंटर पर उप जिलाधिकारी मितौली ने ड्रॉपआउट बच्चों को किया जागरूक।
June 17th, 2023 | Post by :- | 191 Views

लखीमपुर खीरी। मितौली खीरी। क्षेत्र मे विगत कई वर्षो से बाल अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा सुरक्षा को लेकर काम कर रही अंतर्राष्ट्रीय संस्था क्राई द्वारा क्षेत्र मे शिक्षा स्वस्थ और सुरक्षा और कक्षा छः से बारह के बच्चों को निःशुल्क और गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए विकास क्षेत्र के पिपरझला मे संचालित सीए आर सी केंद्रपर बाल श्रम निषेध तथा शैक्षिक प्रेरणा कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मितौली विनीत कुमार उपाध्याय बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा शिक्षा किसी परिवार, समाज और देश की उन्नति का आधार होती है। एक श्लोक के माध्यम अभिभावकों और बच्चों को समझाते हुए कहा
*माता शत्रु पिता वैरी येन बालो न पाठिता,न शोभते सभा मध्ये हंस मध्ये वको यथा* आशिक्षित व्यक्ति उसी तरह समाज मे शोभा नहीं पता है जैसे सुंदर हंसो के बीच कोई बगुला।।सकारात्मक सोंच और निरंतर अभ्यास से कामयाबी जरूर मिलेगी। उपजिलाधिकारी ने क्राई की इस पहल की प्रशंसा की।
चाइल्ड एडोलसेंट रिसोर्स सेंटर की छात्रा आरुषि सिंह ने बाल श्रम पर आधारित अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। सभ्या,आंचल,मोहिनी,डाली, गोल्डी, मुस्कान,अभय मिश्रा,अदिति,अंशिका, कोमल आदि बच्चों ने बालश्रम निषेध, बाल विवाह और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित अपनी अपनी पेंटिंग एस डी एम को दिखाई। पेंटिंग देख कर उप जिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। इसी बीच केंद्र की विद्यार्थी मुस्कान ने एक ज्वलंत मुद्दा उठाते हुए कहा, पिपरझला क्षेत्र में कक्षा आठ के बाद कोई भी सरकारी स्कूल न होने के कारण गरीब माता पिता अपने बच्चों को सरकारी इंटर कालेज दूर होने तथा निजी स्कूलों की फीस न भर पाने के चलते नामांकन नही करा पाते है। जिससे ऐसे बच्चे कक्षा 8 के बाद ड्राप आउट हो कर घर के कामों में लग जाते है और शिक्षा बंद हो जाती है। खास तौर पर बेटियां पढ़ाई में पिछड़ जाती हैं। समाज सेवी शिक्षक विपिन मिश्र ने बच्चो को मोटिवेट करते हुए कहानी के माध्यम से दशमलव की खोज के बारे में बताया। सी ए आर सी अध्यापक रामचंद्र ने संचालन किया। समाज सेवी जनार्दन प्रसाद मिश्रा ने शैक्षिक मोटिवेट किया। इस मौके पर केंद्र के अध्यापक रामजीवन,विकास कुमार ने कार्यक्रम मे भरपूर सहयोग किया ग्राम प्रतिनिधि अनिल कुमार, समाज सेवी जितेंद्र बाजपेई, पवन दीक्षित, ऐम ट्रस्ट कार्यकर्ता सुशीला, गोल्डी वर्मा, अशोक कुमार, शुभम राठौर मौजूद रहे। समाज सेवी शिक्षक विपिन मिश्र पेंटिंग देख प्रसन्नता जाहिर की और बच्चों निरंतर अपने लक्ष्य की और अग्रसर रहने की बात कही। डा. रेहान खान, जितेंद्र बाजपेई, पवन दीक्षित ने विचार व्यक्त करते हुए ख़ुशी जाहिर की इस अवसर पर संगम सिंह अनिल कुमार सहित अभिभावक, समाजसेवी तथा प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। क्रांई द्वारा संचालित केंद्र की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review