
गजसिंहपुर,(यश कुमार)। आम आदमी पार्टी द्वारा श्रीगंगानगर में 18 जून को होने वाली अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की रैली को सफल बनाने के लिए श्री करणपुर विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर अलग – अलग मीटिंग आयोजित करके लोगों को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर व पदमपुर मंडियों में मीटिंगों का आयोजन किया गया जिसमें श्री करणपुर विधानसभा के लिए विशेष रूप से पंजाब से नियुक्त किए गए पीओसी नवदीप सिंह ज़िदा के अलावा लोकसभा अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुखविंदर सिंह वानर भी उपस्थित रहे केसरीसिहपुर में ब्लॉक कोर्डिनेटर जलंधर सिंह के नेतृत्व में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ब्लॉग प्रभारी अमृतपाल, रमेश सक्सेना, हरविंदर सिंह, अशोक कुमार और दर्शन सिंह मल्ली, प्रीत सिह, तरसेम मक्कड़ सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया श्रीकरणपुर मे ब्लॉक कोर्डिनेटर दलजीत लखिया के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विकास बना, प्रहलाद राय, मनजीत सिंह, चमन लाल, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया गजसिंहपुर की मीटिंग का आयोजन ब्लॉक कोर्डिनेटर गुरजीत सिंह हुंदल के नेतृत्व में किया गया जिसमें निशान सिंह मान, नितेश शर्मा, प्रेम शर्मा, मदनलाल, दर्शन सिंह मल्ली, राजेंद्र मोंगा, दूनीचंद व सुखदेव बाबा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे इसके बाद पदमपुर ब्लॉक में ब्लॉक कोर्डिनेटर जगजीत सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉग प्रभारी तेजेन्द्र पाल सिंह, गुरजीत सिंह, दर्शन सिंह मल्ली, हरभजन सिंह संधु, अरणवीर सिंह, इन्द्रसेन पोटलीया व नरेश धवन, रामलाल बांगड़वा, मनदीप इन्सा, राज़ कमल, ओमकार कम्वोज आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे इन सभी मीटिंगों के माध्यम से केंद्रीय टीम द्वारा 18 जून की रैली को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुखविंदर सिंह वानर द्वारा जनता से भारी संख्या में पहुँचकर महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review