
गगन ललगोत्रा ( कांगड़ा)
जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी अंब पठियार में प्रशासन नही पंहुचा, समाजसेवी संजय शर्मा ने वांटा बुजुर्ग दंपति का दर्द
◆कच्चे घर में बांस की टोकरियां बनाकर कर रहे गुजर बसर,पंचायत ने बीपीएल से भी हटाया
◆ना शौचालय, ना पक्का मकान, ना पैंशन किसी भी सरकारी योजना का नही मिला लाभ
नवरात्र में जहां मां ज्वाला के दर दुर्गानवमी पर लोग शीश नवाने पंहुच रहे हैं वहीं ज्वालामुखी विस की पंचायत अंब पठियार के बार्ड 7 में बुजुर्ग दंपति मिलाप चंद पत्नी बिमला देवी के घर उनका दर्द बांटने उनकी मदद करने जनता का लाल समाजसेवी संजय शर्मा उर्फ बडका भाऊ तो धर्मशाला से पंहुच गए लेकिन चंद कदम दूर पंचायत व प्रशासन इस बुजुर्ग दंपति की मदद करने नही पंहुचा।
बडका भाऊ के बुजुर्गों के घर पंहुचते ही बिमला देवी के आंसू छलक पडे सिने का दर्द आंखो से इस कदर छलका की बडका भाऊ भी अपने आंसू नही रोक पाए इस परिवार को मलाल था कि आज दिन तक किसी ने उनकी सुध नही ली। वेटी की ससुराल में कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। वेटा घर से 10 वर्षों से चला गया वापिस नही आया। संजय शर्मा बडका भाऊ ने उन्हे आश्वस्त किया कि उनकी मदद जितनी हो सकेगी करेगें। संजय शर्मा ने इस मौके पर कहा कि वह प्रशासन को 10 दिन का अल्टिमेटम देतें हैं यदि इस बुजुर्ग दंपति की मदद नही की गई तो आगे संघर्ष किया जाएगा। बताते चलें कि कच्चे घर में बांस की टोकरियां बनाकर कर यह बुजुर्ग दंपति कई वर्षों से कर रहे गुजर बसर,पंचायत ने बीपीएल से भी हटाया वर्षों से पंचायत में रह रहे इस परिवार के पास ना शौचालय, ना पक्का मकान, ना पैंशन किसी भी सरकारी योजना का लाभ आज दिन तक नही मिल पाया। भरी बरसात में भी घर गिरने का डर बना रहता है। .
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।