राजस्थान पुलिस सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध मे कीया धन्यवाद ज्ञापित
June 8th, 2023 | Post by :- | 263 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के अध्यक्ष रघुवीर सैनी के नेतृत्व में काफी संख्या में राजस्थान पुलिस राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के अध्यक्ष रघुवीर सैनी के नेतृत्व में काफी संख्या में राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत से भेंट कर जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ राज्य लोक सेवको के लिये ‘ओल्ड पेंशन स्कीम’; वर्ष में दो बार DPC आयोजित करने इत्यादि प्रावधान करने के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया।सेवा के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से भेंट कर जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ राज्य लोक सेवको के लिये ‘ओल्ड पेंशन स्कीम’; वर्ष में दो बार DPC आयोजित करने इत्यादि प्रावधान करने के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय को आर.पी.एस. कैडर से संबंधित इश्यूज के संबंध में पक्ष रखते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किये। राजस्थान पुलिस सेवा की हायर सुपर टाईम स्केल में मूलतः उसके वर्ष 2011 में सृजन के वक्त निर्धारण किये गये 8 प्रतिशत पदों के अनुरूप ही अब आवश्यकता होने पर 8 प्रतिशत पदों का निर्धारण करने के बाद ही प्रस्तावित DPC करवाने, सुपर टाईम स्केल व हायर सुपर टाईम स्केल के अधिकारियों का पदनाम पुलिस अधीक्षक व वर्तमान पुलिस अधीक्षक का नाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करने; IPS के 92 एक्स कैडर पदों को एन कैडर करते हुए 19 नवीन जिलों व 03 नवीन संभागों के गठन को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के IPS का ‘मिड-टर्म – कैडर रिव्यू’ करवाने, RAS, RPS व R.Ac.S सेवाओं हेतु 01 नवीन ‘अपेक्स स्केल’ (पे – लेवल-24, ग्रेड पे- 10,000) सृजन करने; वर्ष: 2020 से कास्टेबल से सहायक उप निरीक्षक तक तथा वर्ष 2017 से IPS व केन्द्रिय पुलिस बलों – सशस्त्र बलों को देय वार्षिक वर्दी भत्ते के अनुरूप RPS अधिकारियों व SI-CI को वार्षिक वर्दी भत्ता स्वीकृत करने; पुलिस निरीक्षक स्तर तक देय हार्ड ड्यूटी अलाउन्स व मैस भत्ते, RPS अधिकारियों को भी देने सीनियर से सलेक्शन स्केल देने हेतु 10 वर्ष की सेवावधि होने की बाध्यता समाप्त करने, RAS,RPS को अखिल भारतीय सेवाओं में पदोन्नति पर मिलने वाले 1/3rd वरिष्ठता की तर्ज पर प्रमोटी RPS को भी लाभ दिये जाने इत्यादि मांगो के संदर्भ में अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किये। जिनके संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने एवं परीक्षणोपरान्त उचित मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आसाराम चौधरी, पीयूस दीक्षित, धनपतराज, विशनाराम विश्नोई, अवनीश शर्मा, बजरंग सिंह, सुलेश चौधरी, आदर्श चौधरी, धर्मेन्द्र सागर, संजीव भटनागर, पूनमचन्द विश्नोई, राजेन्द्र सिंह सहित 30 अधिकारी प्रतिनिधी मण्डल में उपस्थित थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review