
अब विद्यार्थी गंगापुर सिटी में एकलव्य एज्यूकेशन संस्थान के माध्यम से कर सकेंगे विभिन्न कोर्स्र
गंगापुर सिटी। विभिन्न शहरों में संचालित एकलव्य एज्यूकेशन की शाखा अब गंगापुर सिटी के उदेईमोड पर खोली गई है। इसका उदघाटन शुक्रवार को एक समारोह के दौरान नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल व थानाप्रभारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान नगर परिषद पार्षद बबलू, पूर्व सरपंच श्यारौली दिलीप चौधरी, गंभीर चौधरी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर परिषद चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि अब गंगापुर सिटी भी शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाता जा रहा है और मिनी कोचिंग हब के नाम से विख्यात है। डॉक्टर व इंजीनियर की पढाई के लिए कोटा जाने की जरुरत नहीं है और विभिन्न कोर्स विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किए जा सकते हैं। इसी दिशा में एकलव्य एज्यूकेशन का लाभ भी यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा। संस्थान के प्रबंधक निदेशक केके चौधरी व निदेशक आलोक देशवाल ने बताया कि संस्था में बीएसटीसी, बीएड, एएनएम, जीएनएम व बीपीएड आदि कोर्स करवाए जा रहे हैं। बताया कि जीवन में सफलता के लिए कुशल मार्ग दर्शक होना बेहद ज़रूरी है। क्योकि हर एक व्यक्ति का जीवन किसी ना किसी से प्रेरित होकर सफलता के आयाम स्थापित करता है। आज एकलव्य एज्यूकेशन हज़ारो विद्यार्थियों के लिए राजस्थान में प्रकाश पुंज के रूप में कार्य कर रहा है। हर एक विद्यार्थी में प्रतिभा विद्यमान होती है। एकलव्य एज्यूकेशन उन तक पहुँचने वाले हर एक विद्यार्थी के इस महत्वपूर्ण गुण की परख करके मार्ग दर्शन करता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review