
जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) 30-05-2023 ।
शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़क से गांव भूड़कलां तक 34.08 लाख रूपए की लागत से हुए सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया। गांववासियों में खुशी का माहौल।
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अपने जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वह करोड़ों रुपए की लागत से हर गांव में विकास कार्य करवा रहे हैं, आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने गांव भूड़कलां जाने वाली मुख्य सड़क से गांव भूड़कलां तक सड़क का सुदृढ़ीकरण के कार्य का जोकि लगभग 34 लाख 8 हजार रुपए की लागत से बना है उसका लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि यह सड़क हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सौजन्य से बनाई गई है, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को बनाने में हरियाणा सरकार मजबूती से कार्य कर रही है, सड़कें हमारे विकास कार्यों की धूरी होती है, हरियाणा सरकार का पूरा ध्यान ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ नैशनल हाइवे को बनाने पर है, आज हमारे क्षेत्र में कैल बाईपास से नया चाहड़ो, पंजेटो, बलाचौर, शेरपुर, चुहड़पूर ऊर्जनी होते हुए नैशनल हाइवे बाईपास गांव ताजेवाला तक बनाया जा रहा है, मेन नैशनल हाइवे पहले से ही जगाधरी-प्रतापनगर-पौंटासाहिब मार्ग पर है, क्षेत्र में दो नैशनल हाइवे होने से विकास व रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होगी, छछरौली क्षेत्र में सब डिविजन मंजूर हो गया है, गांव जैधर के सरकारी विद्यालय को पीएम श्री स्कूल का दर्जा प्रदान किया गया है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की ग्रांट से सड़कों पर कार्य चल रहा है जिनमें से कुछ सड़कों का कार्य पूरा हो गया है व कुछ सड़कों का कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रतापनगर में नया सरकारी कालेज, नई सरकारी आईटीआई, नया बस स्टैंड, फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, नया तहसील भवन, नया सरकारी अस्पताल, नया बिजली बोर्ड कार्यालय, बीडीओ कार्यालय यें सभी कार्य उन्होंने भाजपा राज में करवाए हैं इससे पहले की विपक्षी सरकारों व विपक्षी विधायकों ने पूरा क्षेत्र में कहीं कोई सुविधा नहीं शुरू करवाई।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, गांव भूडकलां सरपंच श्रीमती बालेश देवी, भाजपा नेता अमित चौधरी, प्रीतम सिंह, सोनू गुर्जर मांडेवाला, जे.ई. मुनीष गर्ग, ब्लाक समिति सदस्य सुभाष बल्लेवाला, कर्म सिंह, ईशम सिंह, नाथी राम, श्ताब सिंह, रामकरण धीमान, बलबीर सिंह, सुभाष फौजी, कंवरसिंह देवधर, अमित सिंह, शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन पोसवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review