भाजपा नेत्री सरिता जसबीर सैनी बहादुरगढ़ के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सीएम मनोहरलाल से मिली
May 29th, 2023 | Post by :- | 406 Views
बहादुरगढ़, लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)
वार्ड -14 एवं बहादुरगढ़ में विकास कार्यों की तेजी को लेकर भाजपा नेत्री सरिता जसबीर सैनी ने की प्रदेश के मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
पूर्व विधायक नरेश कौशिक के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री को परिवार पहचान पत्र में आमजन को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया, वही दयानन्द नगर, सैनीपुरा के रास्ते की समस्या का समाधान एवं नई स्ट्रीट लाइट स्वीकृति के लिए पूर्व विधायक की तरफ से मुख्यमंत्री का जताया आभार, वही मुख्यमंत्री ने जसबीर सैनी को समाज का प्रधान बनने पर बधाई दी —
बहादुरगढ़*
भाजपा नेत्री सरिता जसबीर सैनी ने वार्ड -14 एवं बहादुरगढ़ के विकास कार्यों में तेजी लाने एवं आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर दिल्ली हरियाणा भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर से शिष्टाचार भेंट की l सरिता सैनी ने मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप खाटू श्याम बाबा का स्मृति चिन्ह व पटका दिया l सरिता सैनी ने वार्ड -14 के लोगो के परिवार पहचान पत्र की त्रुटिओं का समाधान ना होने एवं पूर्व विधायक नरेश कौशिक द्वारा लिखित में परिवार पहचान पत्र की इनकम वेरिफिकेशन कर्मचारिओं द्वारा घर बैठे करने एवं फैमली आई. डी अलग करवाने में संसोधन का मांग पत्र दिया l वही पूर्व विधायक के प्रयास से दयानन्द नगर, सैनीपुरा रोड के रास्ते एवं नई स्ट्रीट लाइट स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया l वही सैनी ने जहाँ नई सब्जी मंडी की दुकानों के रास्ते की समस्या व ट्रेफिक पुलिस व बिजली कर्मचारियों की अफसरसाही से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया l वही सी. एम विंडो पर दी गई जनहित की समस्याओं का समाधान कुछ अधिकारिओं द्वारा कागजो में ही करने व सी. एम एनीमेंट पर्सन से झूठ बोलकर साइन करवाने की बात से भी अवगत कराया l सैनी ने वार्ड -14 में बन रहे नये पानी के बूस्टर, महृषि दयानन्द पार्क के सौन्द्रीयकरण कार्य की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी l वही सरिता सैनी ने अपने वार्ड -14 की सेक्टर -9/9ए के रोड, ग्रीन बेल्ट, शामलात भूमि पर पार्क, सेक्टर -9 चौकी के लिए नई ज़िप्सी, सैनीपुरा चौपाल, कमनुटी सेंटर, नये बस स्टैंड के सामने अंडर पास,जैसे मुख्य कार्य रखे l जिन को जल्द से जल्द मुख्य्मंत्री ने कराने का आश्वासन दिया l वही सरिता सैनी ने मुख्यमंत्री को बताया की बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नरेश कौशिक के नेतृत्व में समान रूप से विकास कार्य जारी है l कुछ कांग्रेस, इनलो गठबंधन के लोग भाजपा द्वारा कराये गए विकास कार्यों का झूठा
श्रय लेना चाहते है l लेकिन जनता जागरूक व समझदार है l मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सिर्फ आमजन के हित की योजनाएं बनी है l जिनका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुँचा है l प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता जसबीर सैनी को समाज का प्रधान बनने पर बधाई दी l ओर इसी तरह पार्टी व समाज के लिए कार्य करने की बात कहीं lवही सरिता सैनी ने वार्ड -14 निवासिओं को आश्वस्त किया की सरकार की तरफ से वार्ड के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी l हम वार्ड के चहुमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है l वही सैनी ने वार्ड की जनता से वादा करते हुए कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा l जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व विधायक नरेश कौशिक के सहयोग से वार्ड -14 की जनता के बीच जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे l इस अवसर पर सरिता सैनी के साथ भाजपा नेता जसबीर सैनी, कृष्णा देवी, बाला देवी, शंकुतला देवी, आदि मौजूद थे

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review