
✍️ लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम संवाददाता छत्तीसगढ़ गरियाबंद से विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट
मैनपुर-आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरापदर में आज शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अफसरो को अपनी समस्याओं से अवगत कराने विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचलों से बडी संख्या में ग्रामीण मैनपुर पहुचे थे गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक दोपहर 02 बजे पहुंचकर सबसे पहले शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सभी स्टालों का निरीक्षण किया, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जितने भी आवेदन मांगपत्र शिविर में प्राप्त हो रहा है सभी आवेदनों और मांगपत्रो को गंभीरता के साथ समाधान किया जाये इस मौके पर जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी, उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपुत, सरपंच गोहरापदर श्रीमती हेमांदी बाई मांझी, उपसरपंच अल्तमस खान, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर, एसडीएम हितेश पिस्दा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलको, उपवनमंडलाधिकारी राजेन्द्र सोरी,मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कवंर, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा विशेष रूप से उपस्थित थे
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण ही शिविर का उददेश्य – प्रभात मलिक
आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और निराकरण के उद्देश्य से आज गोहरापदर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लंबित ना हो साथ ही राशन कार्ड जैसे समस्याओं का भी समाधान एक सप्ताह के भीतर करके अधिकारी अवगत कराए, और जितने भी आवेदन इस शिविर में प्राप्त हुआ है सभी आवेदनो का निराकरण समय सीमा के भीतर किया जाये। शिविर में महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकारी वन विभाग, पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोजगार कार्यालय, शिक्षा विभाग, खादी ग्राम उद्योग, श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला रेशम विभाग सहित 33 विभागों को 219 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 75 आवेदनों का तत्काल मौके पर समाधान किया गया।
कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई
जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में गंभीर पेयजल समस्या, हेडपम्प खराब होने की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारी को सामने बुलाकर सवाल जवाब किया और जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि गर्मी के इन दिनो में ग्रामीणों को पेयजल की कही कोई दिक्कत नही आना चाहिए, जंहा भी हेडपम्प खराब होने की सूचना मिले तत्काल उसी दिन मरम्मत किया जाये उन्होने कहा कि अब आगे शिकायत आने पर पीएचई विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही किया जायेगा।
साल्हेभाठा के पूर्व सचिव रूपेन्द्र यादव जो स्कूल राशि का आहरण कर लिया है लेकिन अब तक निर्माण कार्य नही करने पर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाते हुए तीन दिवस के भीतर पैसा जमा करने का निर्देश दिया है अन्यथा बीईओ को एफआईआर करवाने का निर्देश दिया है, काण्डेकेला के पूर्व सचिव उपेन्द्र नेताम द्वारा पंच सरपंचो का भत्ता राशि का आहरण कर भुगतान नही करने पर तीन दिनो के भीतर जमा करने कहा है अन्यथा उक्त सचिव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review