
अम्बाला:अशोक शर्मा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रवास के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस वाले बहुत मोटे-मोटे थे, उनसे चला भी नहीं जा रहा था तो मैंने सोचा कि इनकी फिटनेस करवानी चाहिए। इसलिए मैंने गृह विभाग को लिखा है कि जितने भी ओवरवेट पुलिस कर्मी हैं और जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए’’। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों की पुलिस लाइन में बकायदा प्रोटोकॉल बनाकर रोजाना एक्सरसाइज, परेड करवाने के लिए भी निर्देष दिए गए हैं। इसके अलावा, उनके निर्देषों के अनुसार यदि ये कर्मी फिट हो जाते हैं तो इनको फील्ड में लगाया जाए।
विज आज मीडियाकर्मियों द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के पुलिस लाईन में स्थानातंरण को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
सडक पर डयूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था करवाई – विज
विज ने कहा कि ‘‘मैं ऐसे काम करता रहता हूं। इसी प्रकार, मैंने पहले जो कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक सड़क पर या किसी वीआईपी के आने पर सडक पर डयूटी देते थे, परंतु इस डयूटी के दौरान वे कर्मी वहां से भोजन खाने के लिए घर या मेस में नहीं जा सकते थे। उन्होंने कहा कि ऐसे सडक पर डयूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था उनके द्वारा करवाई गई है ताकि उनको मौके पर ही भोजन मिल सकें।
इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि ‘‘मैंने पुलिस और पब्लिक में रिलेशनशिप ठीक रहे उसके लिए भी हर जिले में कमेटियां बनवाई है। पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं कि नियमित तौर पर पुलिस और पब्लिक की मीटिंग होती रहनी चाहिए ताकि लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review