भारत विकास परिषद, सदर शाखा, अंबाला छावनी का संवत 2080 का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया
May 15th, 2023 | Post by :- | 82 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।

भारत विकास परिषद, सदर शाखा, अंबाला छावनी का संवत 2080 का दायित्व ग्रहण समारोह दिनांक 14 मई 2023 की सांय को आयोजित किया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

कपिल विज, प्रसिद्ध समाजसेवी, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्रीमती विजय गुप्ता , अध्यक्षा भाजपा महिला मोर्चा सदर मंडल, विशिष्ट अतिथि तथा धीरज भाटिया, भाविप प्रांतीय अध्यक्ष, हरियाणा उत्तर, कार्यक्रम अध्यक्ष थे।

दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कुमारी मान्या बहल ने गणेश वंदन द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी व कुमारी श्रेया वर्मा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया ।
110 व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

वर्ष 2023-24 के दायित्व धारियों को प्रांतीय सचिव भाविप कपिल गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई गई। 20 नए सदस्यों को भाविप प्रांतीय वित्त सचिव मनीष मलिक द्वारा शपथ दिलाई गई। सभी को लैपल पिन लगाकर व पटका पहना कर सम्मानित किया गया।

शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र दुरेजा ने पिछले वर्ष किये गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया की शाखा ने गत वर्ष सेवा व संस्कार के 66 प्रकल्प पूर्ण किए हैं तथा ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प, में शाखा ने हरियाणा उत्तर प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आने वाले वर्ष में सभी सदस्यों के सहयोग से नए संकल्प व ऊर्जा के साथ कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा।

मुख्य अतिथि कपिल विज जी ने राष्ट्र निर्माण, समाज उत्थान व व्यक्ति निर्माण के कार्यों में भारत विकास परिषद के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा वंचित वर्ग को और अधिक सहायता पहुंचाने के लिए कहा। अंबाला में माननीय गृहमंत्री अनिल विज जी के प्रयासों से चल रहे कार्यों का ब्यौरा भी दिया। माननीय गृह मंत्री जी के निर्देश से उन्होंने शाखा को सेवा कार्यों के लिए रुपये दो लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि श्रीमति विजय गुप्ता जी ने परिषद के पांच स्तंभ सूत्रों- संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण की सुंदर व्याख्या की। सभी को इनके अंतर्गत समाज को संस्कारित व सुगंधित करने के लिए कहा।

कार्यक्रम अध्यक्ष धीरज भाटिया जी ने परिषद के उद्देश्यों के बारे में तथा सामाजिक पुनरुत्थान में परिषद के बढ़ते हुए प्रयासों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि इस समय देश में परिषद की 1600 शाखाएं अपने लगभग एक लाख समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ सेवा, संस्कार के कार्यों में संलग्न है।
विश्व मातृत्व दिवस पर महिला सदस्यों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review