
जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा )। पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कार्य करते हुए थाना साढौरा पुलिस की टीम ने 8 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बच्चे को उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है।
थाना प्रबंधक मेंम सिंह ने बताया कि एक 8 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बच्चा जो की अनाज मंडी साढौरा में लावारिस हालत में घूम रहा था। जिसको पूछने पर वह कुछ नहीं बता रहा था। जिसको डायल 112 की टीम ने थाने में छोड़ दिया। नाबालिग बच्चे के परिजनों का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया। इस पुलिस टीम ने सोशल मीडिया की मदद से बच्चे की फोटो से व पूछताछ करके इस बच्चे के परिजनों का पता लगाया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास से इस 8 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप द्वारा सामाज सेवी के रुप मे काम करके पुलिस के साथ सहयोग करे। यदि गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दे और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review