
जगाधरी-यमुनानगर ,(तरुण शर्मा )। 09-05-2023
■इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर 36 बिरादरी में पहले से अधिक उत्साह – नवीन जयहिन्द*
■21 मई को पहरावर की जमीन पर ही मनाएंगे भगवान परशुराम जन्मोत्सव – जयहिन्द
■भगवान परशुराम का फरसा करेगा न्याय – जयहिन्द
यमुनामागर । पिछले दो दिनों से नवीन जयहिन्द हरिद्वार(उत्तराखंड) में थे जहां उन्होंने हर की पौड़ी हरिद्वार से अपना मुंडन करवाकर हर-हर गंगे, घर-घर गंजे का नारा भी दिया। जिसके बाद नवीन जयहिन्द भगवान परशुराम की माता माँ रेणुका जी धाम सिरमौर(हिमाचल) पहुंचे और सबकी सुख शांति की कामना की।
9 मई मंगलवार को महाराणा प्रताप जी जयंती पर नवीन जयहिन्द यमुनानगर पहुंचे और सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी। जहां उन्होंने सभी यमुनानगर वासियों को आने वाली 21 मई 2023 रविवार को पहरावर पहुंचने का ललकारा दिया और कहा 21 मई रविवार को उसी पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम की अदालत भी लगेगी और जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। नवीन जयहिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के पास एक महीने का समय है आने वाली 21 मई 2023 तक हमे यह बता दे कि जो पहरावर की जमीन मुख़्यमंत्री ने करनाल में हुए ब्राह्मण महाकुम्भ में ब्राह्मण समाज को वापिस देने का वादा किया था वह जमीन कहा है? भगवान परशुराम जी की तरफ से सरकार से यह सवाल है कि पिछले पूरे 8 सालो में एक भी बार क्यों नही भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गयी? इस मौके पर राकेश त्यागी, अनिल त्यागी, रामपाल त्यागी, राजकरण, रोशन लाल शर्मा, कपिल पंडित, एडवोकेट अजय त्यागी, अरुण त्यागी, परीक्षित त्यागी, योगेश, रोमी, लखन पाल, अंकुश, सचिन त्यागी, भारत, रघुनंदन, कुलदीप, गौरव, रोहित, नरेश, पंडित कमल शर्मा, राहुल, अनिल तथा वीरेंद्र त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जयहिन्द ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अंदर कंस की आत्मा आई हुई है इसलिए वह भगवान परशुराम का जन्म उत्सव नहीं मनाने दे रहे हैं । आमने सामने की लड़ाई लड़ने की हिम्मत तो है नही इस सरकार व मुख्यमंत्री में इसलिए कोर्ट को ढाल बनाकर षड्यंत्र व साजिश के चलते मुख़्यमंत्री ने यह पाप का काम किया है। जयहिंद का कहना हैं कि मुख़्यमंत्री समाज को बताए कि उन्होंने जो पहरावर की जमीन ब्राह्मणों को देने का वादा किया था वह जमीन कहाँ है? क्या पाकिस्तान में है वह जमीन ?
यह जन्मोत्सव 36 बिरादरी के भाईचारे के सहयोग से 36 बिरादरी के भाईचारे लिए बनाया जा रहा है। पहरावर की जमीन पर स्कूल- अस्पताल- मंदिर बनेगा। सरकार को स्कूल अस्पताल मंदिर से भी आपत्ति है। जयहिन्द ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कायरों की तरह भगवान परशुराम के भक्तों पर वार कर रही है अगर सरकार में दम है तो वह सीधे मुझसे लड़े। न तो समाज आपस में लड़ों और न ही भाईचारे को आपस में लड़ने दो |
जैसा कि आप जानते हैं की रोहतक के पहरावर में 23 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाने वाला था लेकिन कार्यक्रम से दो दिन पहले सरकार ने प्रशासन व निगम को मोहरा बना कोर्ट का सहारा लेकर इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। इसके बाद शनिवार 22 अप्रैल को नवीन जयहिन्द ने सेक्टर-6 बाग में एक आपातकालीन मीटिंग बुलवाई जिसमे जयहिन्द ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाली 21 मई 2023 रविवार को उसी पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम की अदालत भी लगेगी और जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि इस बीच हम न्याय के लिए सेशन कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
■21 मई को दो हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
नवीन जयहिंद ने कहा कि पहले 23 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होने वाली थी वही अब 21 मई को 2 हेलीकॉप्टरों से परशुराम भक्तों पर फूलों की बारिश करवाई जाएगी । भक्तों के मान सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी चाहे मुझे अपने शरीर के अंग ही क्यों न बेचने पड़े ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review