गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे में लंबे समय से हनीट्रेप मामले में फंसाकर रुपये ऐंठने का गिरोह सक्रिय है व पिछले कुछ दिनों से यह शरीफ लोगों को फंसाकर रूपये ऐंठ रहा है इनके विरुद्ध सोमवार को पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार मीणा को हनीट्रेप मामले में फंसाकर पंद्रह लाख रूपये मांगे गये मनोज कुमार मीणा ने आरोप लगाया कि जिले से प्रकाशित एक प्रमुख समाचार पत्र की आड़ लेकर बदनाम करने व मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर उनसे पंद्रह लाख रूपये मांगे गये इसमें दो पत्रकार व तीन महिलाये शामिल हैं स्टेशन मास्टर मनोज कुमार मीणा ने आरोप लगाया कि वह स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान टिकटें काट रहे थे कि एक महिला पानी पीने आई जबकि स्टेशन पर काफी भीड़ थी और वह टिकटों में व्यस्त थे उन्होंने उस महिला का चेहरा तक नहीं देखा जबकि दो दिन बाद उस महिला व उसके साथियों ने छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में एप्लिकेशन दे दी व पंद्रह लाख रूपये मांगे रुपए ना देने पर बदनाम करने और मुकदमे में कार्यवाही की धमकी दी मनोज मीणा ने आरोप लगाया कि पहले भी इन्होंने एक कर्मचारी को फंसाकर सात लाख रूपये ऐंठ लिये थे मनोज कुमार मीणा ने पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस अधिक्षक पारिस देशमुख के आदेशों से पुलिस थाना गजसिंहपुर में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई भादंसं धारा 384, 389, 506,120 बी के अंतर्गत दर्ज कर जांच थाना प्रभारी सुरेश मजोका के सुपुर्द की गई है इसमें पीड़ित मनोज कुमार मीणा ने पुलिस अधिक्षक पारिस देशमुख से भेंट कर शीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की है पुलिस अधिक्षक ने पांच दिनों में थाना प्रभारी से इसकी रिपोर्ट मांगी है कस्बे के पत्रकारों ने भी थाना प्रभारी सुरेश मजोका से भेंट कर कठोर कार्यवाही की मांग की है ताकि इसमें सभी पत्रकार बदनाम न हों पिछले कुछ दिनों से यह मामला सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है व पूरा कस्बे में इसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही थी ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review