
वजीरपुर, (महेन्द्र शर्मा) श्यारौली गांव के भैरवनाथ मंदिर दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। गांव के गोपाल सिंह ने बताया कि भैरव धाम श्यारोली में दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर गायक कलाकारों की पार्टी भजन संध्या शामिल हुई। शाम के समय से पूजा आरती के बाद भजन संध्या की धूम रही । चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। जैसे भजन से सभी भक्त जन भजन के मर्म की भावनाओं विभोर हो गए ।कई भक्त जन भजनों पर थिरके। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बलराम चौधरी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर स्थानीय प्रसिद्ध गायक कलाकार प्रवीण जांगिड़ एवं मनोज चौधरी द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई ! भैरव म्यूजिक पार्टी के महादेवा मुद्गल अध्यापक ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बाहर से आए हुए भैरव बाबा के सभी भक्त गण नाचते गाते रहे। भजन संध्या का भक्तो ने भरपूर आनंद लिया !
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।