
जिले के सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक प्रदीप चौधरी को सौंपा ज्ञापन
लोकहित एक्सपे्रस
पिंजौर, (हरपाल सिंह) : हरियाणा में पंचायतों में ईटेंडरिंग लिमिट को दो लाख से हटाकर 25 लाख करने हेतु जिले के कई सरपंचों ने शनिवार को कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी के आवास पर उन्हें मिलकर एक मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सरपंचों ने विधायक को बताया कि ई टेंडरिंग की लिमिट 2 लाख तक कर दी गई है जो कि अमाननीय है। जिससे पंचायतों के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इस लिमिट को दो लाख से हटाकर 25 लाख किया जाए। सरपंचों के मानदेय को उनकी मांग अनुसार बढ़ाया जाए। सरपंचों पर राइट टू रिकॉल लागू न किया जाए। इसके अलावा बीपीएल राशन कार्ड के लिए भी 9 हजार सालाना बिजली बिल की शर्त हटाई जाए। सरपंच एसोसिएशन की मांगें सुनने के बाद विधायक ने कहा कि फरवरी महीने में सत्र आ रहा है और वह सरपंचों की मांगों को उठाने का प्रयास करेंगे। इस प्रकार से सरपंचों प्रताडि़त किया जा रहा है। क्योंकि ना तो स्टाफ है, न हीं टेंडर प्रक्रिया से तेजी के साथ विकास कार्य हो पाएंगे। इस मौके पर सरपंच मौजूद थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review