“राजकीय स्कूली छात्राओं ने किया नीलम विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण “
December 27th, 2022 | Post by :- | 302 Views

कैथल :  नीलम विश्वविद्यालय कैथल में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,धमतान साहिब के विद्यार्थियों ने अपना स्कूली दौरा किया और विश्वविद्यालय के सभी विभागों के बारे में शैक्षणिक जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर सभी विभागों के प्राध्यापक मौजूद रहे और छात्राओं को अपने अपने विषय के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च डॉ.एस.के वशिष्ट ने नीलम विश्वविधालय में चल रहे विभिन्न कोर्स के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल एवं उच्चशिक्षा से संबंधित कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें विद्यार्थी दाखिला लेकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

स्कूल ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ.एस.सी.अरोड़ा ने कहा कि युवा हर क्षेत्र में अपना स्वयं का बिजनेस भी स्थापित कर रहे हैं जिसमें वे अन्य युवाओं को भी रोजगार के अवसर देकर आत्म निर्भर बना रहे हैं। खेल निदेशक डॉ. गजेंद्र नेंन ने छात्राओं को खेल विभाग एवं खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दी ।

इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को नीलम विश्वविद्यालय के फेशन डिजाइन विभाग, स्पोर्ट्स विभाग, लॉ विभाग, विश्वविद्यालय लाइब्रेरी, स्कुल ऑफ फार्मेसी, मीडिया संस्थान के टी.वी.और रेडियो स्टूडियो, का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में करियर संबंधी प्रश्न पूछे जिनके प्राध्यापकों द्वारा विस्तृत उत्तर दिये गये। इस अवसर पर स्कुल ऑफ मिडिया एंव मास कम्युनिकेशन के कॉर्डिनेटर डॉ. मनोज ग्रोवर ने कहा कि विद्यार्थियों के इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से अधिक सीखने का सुवअसर प्राप्त होता जिसे वे भविष्य में एक अच्छे विषय का चुनाव कर सकते है। विषय के अनुरूप विद्यार्थी अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।

 

इस अवसर पर संस्कृत प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र, डा.सुमन, डा.शालू, डा.उषा, डा.सरबजीत, निर्मल सिंह आदि विश्वविद्यालय कर्मचारियों के साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थीगण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review