आम आदमी पार्टी ने चलाया स्वच्छता अभियान
December 14th, 2022 | Post by :- | 172 Views

प्रशासन ने यदि अब भी ना जागा दिया तो धरना प्रदर्शन करेंगे: रंजीत उप्पल

लोकहित एक्सप्रेस
पिंजौर, (हरपाल सिंह) : कालका पिंजौर में लगातार बढ़ रहे कूड़े के ढेर हर आमजन के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। इन कूड़े के ढेरों से ना केवल भयानक दुर्गंध आती है बल्कि गंदगी के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा है। प्रशासन का इस और कोई भी ध्यान नहीं है। संबंधित अधिकारी, कभी स्टाफ कम होने का और कभी बजट ना होने का हवाला देकर टालमटोल करते हैं। मोदी के स्वच्छता अभियान कि यहां पर धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल की अगुवाई में आम आदमी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गंदगी उठाने का मोर्चा खुद संभाल लिया। सभी कार्यकर्ता गीता भवन के सामने लगे कूड़े के ढेरों को उठाने में जुट गए। आम आदमी पार्टी के लोगों ने अपने हाथों से वहां डंप किए हुए कूड़े को उठाकर ट्रॉली में लादकर डंपिंग स्थल तक पहुंचाने का कार्य किया। इस स्वच्छता अभियान में रंजीत उप्पल के साथ आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री ईश्वर सिंह ,प्रधान हरप्रीत सिंह ,सचिव नवीन चौहान, घनश्याम टगरा, राकेश शुक्ला ,कैप्टन अमरजीत सिंह, स्वर्ण पाल सिंह, ओम कैथ,हसनैन,कमल, सुभाष, सिंपी गुर्जर,फारूक टिब्बी, रंजीत बंजारा, अमर विराट, गोलू, एवं कहीं अन्य लोग भी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि जब प्रशासन को ना जनता की चिंता है ना जनता के स्वास्थ्य की चिंता है, तो यह काम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने खुद ही करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा यदि कचरे के ढेर इसी तरह बढ़ते गए तो मां कालिका की यह नगरी एक दिन कचरे का ढेर बन जाएगी। प्रशासन से बार-बार आग्रह करने पर इसका कोई हल नहीं निकला। रंजीत उप्पल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन अब भी ना जागा तो हम इसके विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे, और रोड भी जाम कर सकते हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review