
लोकहित एक्सप्रेस
पिंजौर, (हरपाल सिंह) : 15वीं राज्य स्तरीय स्काय एसोसिएशन की विकसित प्रथा को आगे बढ़ाते हुए अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्काय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ स्कूल के चैयरमैन विकास जैन के ओजस्वी भाषण के साथ हुआ। जैन ने बताया कि स्काय खेल कश्मीर का एक मार्शल आर्ट है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र वर्ग ढाल के साथ जोड़ी गई एक घुमावदार एकल धार वाली तलवार द्वारा प्रतिद्वंदी एक दूसरे पर हमला करते हैं। ऐसी खेल की भावना का संचार कर खेल का आरंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जो स्कूल व हरियाणा के अलग-2 क्षेत्र से भाग लेने आए थे। 9 दिसम्बर को अंडर 11 वर्ष प्रतिभागियों की प्रतियोगिता हुई। जैन ने बताया कि 10 दिसम्बर को अंडर 18 वर्ष प्रतिभागियों की प्रतियोगिता हुई। स्काय एसोसिएशन के प्रधान व सचिव मनोज द्वारा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मैडल से सम्मानित किया गया। इसके इलावा एसोसिएशन ने विकास जैन को सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के रूप में नियुक्त किया। अल्पाइन स्कूल की प्रधानाचार्या देवप्रिया जैन के भाषण से प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्या ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा स्काय संगठन के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं करने के लिए संगठन का उत्साहवर्धन किया। स्काय एसोसिएशन की तरफ से अंत में पंचकूला अल्पाइन को पहला स्थान व कुरुक्षेत्र को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review