उप स्वाथ्य भवन सराहन में 2017 से लटका ताला, ग्रामीणों में भारी रोष, ध्यान दे सरकार
September 27th, 2022 | Post by :- | 556 Views

करसोग:- ( भारद्वाज ) उपमंडल करसोग के पंचायत सराहन के सराहन गांव में जिसकी आवादी लगभग 350 व बाकी अन्य फनेउटा तथा अन्य गांव भी साथ मे है उनकी स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार ने सराहन में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया व कुछ समय तक कर्मचारी भी तैनात रहे और लोगों को सुविधा मिलती रही चाहे वो फर्स्ट एड व टीकाकरण आदि की हो लेकिन 2017 के बाद इस उपस्वास्थ्य केंद्र सराहन में ऐसा ग्रहण गया कि इसकी सुध बुध ही सरकार भूल गई और लोगों के स्वाथ्य से खिलवाड़ हो रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि उंगली भी कट जाए तो उन्हें गाड़ी करके अशआ जाना पड़ता है और लोग खेती व घर का कार्य छोड़ कर जाना पड़ता है ।

सभी ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया है कि यहां खाली पद में कर्मचारी भेजें जाएं नहीँ तो इस रोष का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा जो लोगो के स्वास्थ्य के साथ सरकार इस भदा मजाक पिछले 2017 से हो रहा है इस प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं ,महिलामण्ड ,बजुर्ग व युवा शामिल है और सरकार से काफी नाराज है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review