छात्रवृति के लिए आवेदन करने वाले 1544 छात्रों के फार्म अधूरे, दस्तावेज जमा पूरे करे 10 अक्टूबर तक
September 26th, 2022 | Post by :- | 200 Views
झज्जर, 26 सितंबर। डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के लिए आवेदन करने वाले उन विद्यार्थियों को एक अवसर दिया जा रहा है जिन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके आवेदनों में किसी प्रकार की कमी रह गई थी। ऐसे विद्यार्थी आगामी 10 अक्टूबर तक अपने आवेदनों को पुनः: सही कर सकते हैं।
जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में विभाग को
1544 अधूरे फॉर्म प्राप्त हुए है। ऐसे आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपने पूरे दस्तावेज जमा नहीं करवाए है। दस्तावेज पूर्ण न होने वाले आवेदकों को 10 अक्टूबर तक अपने दस्तावेज जिला कल्याण विभाग में जाकर जमा करवाने होगें। निर्धारित 10 अक्टूबर के बाद दस्तावेज पूर्ण न करने पर आवेदकों के फार्म रद्द कर दिए जाएगें।
जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति संशोधित योजना चलाई जा रही है। इसके तहत वर्ष 2021-22 में जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे उनमें से 1544 छात्रों के आवेदन पत्रों में कमी पाई गई है। जिस कारण वह आवेदन पत्र कार्यालय में लंबित है। जिला कल्याण अधिकारी ने उन सभी आवेदनकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे कार्यालय में आकर अपने सभी दस्तावेज जिनमेंं आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक कॉपी, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र व हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र जमा 10 अक्टूबर से तक जमा करवा दें।
ऐसे मिलती है छात्रवृति :
जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा में शहरी क्षेत्र के आवेदक के 70 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र के 60 प्रतिशत अंक है तो 8 हजार रुपए, 12वीं में शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक होने पर भी 8 हजार रुपए मिलते हैं। इसी तरह अगर 12वीं पास आवेदक का मेडिकल संकाय में दाखिला हो जाता है तो उसे 10 हजार व इंजीनियरिंग में दाखिला होने पर 9 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलती है। बीए में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस संकाय में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने पर 9 हजार रुपए, इंजीनियरिंग मेंं 11 हजार व मेडिकल में 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलती है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review