राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ज्योतिसर एवं सीएचसी लाड़वा में लगाया गया पोषण कैंप
September 12th, 2022 | Post by :- | 217 Views
रुक्षेत्र 12 सितंबर – पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत आयुष हरियाणा पंचकूला के महानिदेशक डा. साकेत कुमार निर्देशानुसार और जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन अनुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के सौजन्य से आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा राजकीय हाई स्कूल, ज्योतिसर तथा सीएचसी लाड़वा में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं इत्यादि को विशेष तौर पर अपने खान-पान का ध्यान रखने की आवश्यकता हैं। आयुर्वेद में ऐसी बहुत सी जडी बुटियॉ उपलब्ध है जिनके प्रयोग से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं इत्यादि में होने वाली खून की कमी, कैल्सियम की कमी को ठीक किया जा सकता है।
राजकीय हाई स्कूल ज्योतिसर में आयोजित शिविर में अनुभवी विशेशज्ञों डा. आकृति, डा. मोनिका व मंजीत सिंह द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी विशयों पर व्याख्यान दिया गया तथा महिलाओं, किशोरियों एवं छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में योग सैशन के दौरान सभी को प्राणायाम भी कावाया गया। सीएचसी लाड़वा में आयोजित चिकित्सा शिविर में डा. पूजा मढ़ान, डा. महेन्द्र द्वारा गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर मेें विभिन्न रोगों का आयुश चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से नि:शुल्क ईलाज किया गया जिसमें 120 होम्योपैथिक रोगियों, 218 आयुर्वेदिक रोगियों सहित कुल 338 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रोगियों को आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक फार्मासिस्टों द्वारा नि:शुल्क औशधियॉ वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में एएनएम, आशा वर्करों एवं पार्ट टाईम वर्करों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने प्रतिभागियों को उचित खानपान संबंधी, योग की उपयोगिता, आयुष की अन्य पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं, युवतियों को योग के माध्यम से योग विशेषज्ञ मनजीत द्वारा स्वास्थ्य लाभ के उपाय बताए गए। योग सहायक विरेन्द्र कुमार व कमल किशोर ने योग सैशन के दौरान सभी प्रतिभागियों को योग के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान द्वारा लोगों सेे अधिक से अधिक इन शिविरों से स्वास्थ्य लाभ लेने बारे आवहान किया गया है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review