
कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग अलग लोगों से करीब सवा छ लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने अलग अलग लोगों से करीब सवा छ लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल सिंह वासी आकाश नर्सरी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 5 हजार रुपये नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 22 मई 2022 को सुखबीर सिंह पुत्र पन्ना लाल वासी अमीन रोड़ कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह पेशे से वकील है उसके साथ आशीष शर्मा वासी सैक्टर 13, कुरुक्षेत्र, सुरेन्द्र राणा वासी आकाश नर्सरी कुरुक्षेत्र, रवि मान @ तविन्दर मान वासी वासी ग्राम घोघड़ी पुर जिला करनाल हाल वासी सैक्टर 5 कुरुक्षेत्र कुलदीप तंवर व अनिल तंवर वासी देवबंद जिला सहारनपुर (यू.पी) तथा अरविंद शर्मा निवासी चक्रवर्ती मोहल्ला थानेसर कुरुक्षेत्र ने मिलकर उसके साथ तथा उसके जानकार कई लोगो के साथ धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठे हैं । पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुखबीर सिंह ने बताया कि उसके दोस्त परवीन बंसल वासी नई दिल्ली से आरोपियों ने रेमडेसिवर इंजैक्सन उपलब्ध कराने के नाम पर 1 लाख रुपये ठगे। शिकायतकर्ता की पत्नि को शहर में जमींन दिलवाने के नाम पर बयाना देने की एवज में 3 लाख 10 हजार रुपये ठगे । वहीँ खुद शिकायतकर्ता से सस्ता सरिया व सिमेंट दिलवाने के नाम पर 1 लाख 05 हजार, गली की निशानदेही दुरुस्त करवाने तथा गली छुड़वाने के नाम पर 50 हजार 66 हजार कुल 2 लाख 21 हजार लिये रुपये ठगे । इस प्रकार आरोपियों द्वारा कुल छ लाख 21 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह को सौंपी गई ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
दिनांक 03 सितम्बर 2022 को थाना कृष्णा प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह, हवलदार सुरेन्द्र व होम गार्ड राहुल की टीम ने मामले में संलिप्त आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल सिंह वासी आकाश नर्सरी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 5 हजार रुपये नकदी बरामद करने कर लिये । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review