■ नम आखों से किया नमन, बोले: भाईचारे को बढ़ावा देने का करते रहे संघर्ष
लोकहित एक्सप्रेस, जगाधरी/यमुनानगर। 23/04/25: कपालमोचन पर स्थित ब्राह्मणसभा के पूर्व प्रधान के पद पर रहे हड़ौली निवासी पंडित रामनाथ शर्मा को आज उनके पैतृक गाँव हड़ौली में उनकी अंतिम अरदास में हजारों लोगो ने शामिल होकर उनको श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोगों ने कहा कि पंडित रामनाथ शर्मा एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने अपने गाँव के साथ-साथ अपने आस -पास व जिस भी संस्था से वह जुड़ जाते थे वहां भाईचारा कायम करने के लिए संघर्ष करते थे और हमेशा सच का साथ देते थे। इसके लिए भले ही उनको अपनी भाषा में कड़वाहट का सहारा लेना पड़ता था। लोगों ने कहा कि उनके भाईचारे की मिशाल इसी बात से पता चलती है कि उन्होंने एक बार साल 1992 में अपने गाँव की पंचायत का सर्वसहमति से गठन करवा दिया था जिसमे गाँव के ही फूलचंद सैनी को चार गाँव का सरपंच बनने का सौभाग्य मिला था। लोगों ने बताया कि इस सारे खेल में पंडित रामनाथ शर्मा की अहम भूमिका रही थी। बता दे कि पंडित रामनाथ शर्मा पिंजौर में स्थित एचएमटी (हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमटिड) से साल 1991 में 8 साल पहले वीआरएस लेकर रिटायर्ड हो गए थे और रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने समाज सेवा में अपना कदम बड़ा दिया था।
फोटो: फाइल चित्र पंडित रामनाथ शर्मा