पूरे जोश के साथ जारी रही तीसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल
February 14th, 2022 | Post by :- | 435 Views

कालका (रोहित शर्मा) । युवा नेता एडवोकेट नवदीप शर्मा व उनके साथियों के निरंतर प्रयास से क्रमिक भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। रविवार को धरना प्रदर्शन का मार्गदर्शन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा किया गया। हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अजय सिंगला व कोंग्रेस युवा नेता नवदीप शर्मा (नब्बी) ने बताया कि पूर्व पालिका अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, मुकेश सोढ़ी, पूर्व पार्षद कुलविंदर (शंटी) ने पिछले 24 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर हड़ताल पर विराम लगाने का काम किया। साथ ही अगले 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सुशील कुमार, उदय वीर राणा, अजय सिंगला, पूर्व पार्षद सोमनाथ सोमा, पूर्व पार्षद कुलविंदर (शंटी), पूर्व एम.सी. हरभज को बिठाया गया। उन्होंने बताया कि शिमला रोड के व्यापारी अशोक वर्मा सहित अन्य दुकानदारों ने धरना स्थल पर पहुंच धरने पर बैठे लोगों का हौंसला बढ़ाया।

नवदीप शर्मा व अजय सिंगला ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में कालका विधायक प्रदीप चौधरी के मार्गदर्शन सहित कालका-पिंजौर के समाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों, दुकानदारों, कोंग्रेस पार्टी के कार्यकताओं, युवा कोंग्रेस कार्यकता व युवा शक्ति का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा किये जा रहे सड़क मरम्मत के कार्य पर भी उनकी पूरी नज़र है और उन्हें विश्वास है कि उप-मंडल अधिकारी द्वारा दी गई समय अवधि में सड़क मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद रमेश वैद, सुरिंदर चौहान, इंद्रवीर सिंह, मास्टर ओमप्रकाश, शरणजीत ग्रोवर, भौमिक, हेमराज चौधरी, संतोष शर्मा, पंकज गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review