कालका (हरपाल सिंह) :
सेक्टर -1 गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 20-20 क्रिकेट फार्मेट की तर्ज पर आयोजित होने वाले स्टेट लेवल इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी का एक भव्य कार्यक्रम में अनावरण हुआ। ट्राफी का अनावरण सेक्टर-1 कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना मिश्रा ने किया। डॉ. मिश्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति थीं। अनावरण कार्यक्रम में सेक्टर-1 कॉलेज की टीम ने अन्य टीमों की अगवानी की। अनावरण कार्यक्रम में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें उपस्थित थी। डॉ. मिश्रा ने उपस्थित सभी टीमों की सफलता की कामना करते हुए कहा की उच्चतर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस तरह के टूर्नामेंट अधिकारी – कर्मचारियों को कार्य स्थल पर फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक होते हैं। डॉ कपेन्दर ने भी खिलाडिय़ों को अग्रिम बधाईयां प्रेषित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ कर्मचारी ही अपनी संस्था में बेहतर योगदान दे सकता है। क्रिकेट टूर्नामेंट की संयोजक एवं अरुणा आसफ अली कॉलेज, कालका की प्राचार्या डॉ कुसुम आद्या ने बताया कि इस स्टेट लेवल इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा की कुल 16 टीमें चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 16 के स्टेडियम में अपने सभी मैच खेलेंगी। अनावरण कार्यक्रम में प्रो. कुलदीप बैनीवाल ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को खेल में अपना कौशल दिखाने और सरकारी संगठनों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए एक मंच का कार्य करेगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी खिलाडिय़ों ने खेल भावना से खेल खेलने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन प्रो कुलदीप सिंह और प्रो सृष्टि रंगा ने तथा आभार कालका कॉलेज की प्राचार्या डॉ कुसुम आद्या ने जताया। अनावरण कार्यक्रम में डॉ. नरेन्दर सिवाच, प्रो, सज्जन सिंह नैन, प्रो. अद्वितीय खुराना की भी उपस्थिति रही।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review