-अग्रवाल समाज समिति की ओर से मैराथन दौड़ में शामिल हुए हजारों अग्र समाज बंधुु
गंगापुर सिटी।मुख्य अग्रवाल समाज समिति एवं उदेई मोड समाज समिति की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार को अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा बैंडबाजों, झांकियों एवं ऊंट-घोडों के लवाजमे के साथ निकाली जाएगी। उदेई मोड समाज समिति की ओर से अग्रसेन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समाज के नन्हे-मुन्नों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इसी क्रम में शनिवार को नवीन अनाज मंडी में अग्रवाल समाज समिति की ओर से मैराथन दौड आयोजित की गई। संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि मैराथन दौड़ नवीन मंडी से होकर पुरानी अनाज मंडी सीताराम जी के मंदिर पर समापन किया गया। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम के सूत्रधार अग्रवाल समाज समिति केे अध्यक्ष महेंद्र गर्ग थे। मुख्य अतिथि सुरेश रामू गुप्ता जिलाध्यक्ष्य अग्रवाल समाज का अग्रसेन जी का दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की बिभिन्न इकाइयों से पधारे सभी पदाधिकारियोंमहेंद्र जी गर्ग अद्यक्ष्य अग्रवाल समाज समिति , रमेश नाबालिक,अद्यक्ष्य अग्रवाल भवन ट्रस्ट ,
कैलाश गुप्ता अद्याक्ष्य अग्रवाल समाज समिति मिर्जापुर मदनमोहन गुप्ता अद्यछ्य अग्रवाल समाज समिति उदेई मोड
तहसील युवा अध्यक्ष अजय गोयल लोहे वाले, युवा संगठन गंगापुर सिटी अध्यक्ष अंकुर गोयल उदेई मोड युवा अध्यक्ष धीरज सिघंल ,तहसील महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति रेनू आयॅ पाषॅद
पुष्प गुप्ता अद्यक्ष्य अग्रवाल महिला मंडल मिर्जापुर रेखा गर्ग अद्यक्ष्य अग्रवाल महिला मंडल गंगापुर सिटी
ओमप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान ,विष्णु हनुमानपुरा महामंत्री उदेई मोड समिति
योगेन्द्र गर्ग अध्यक्ष अग्रसेन सेवा सदन उदेई मोड ,गोविन्द गुप्ता अध्यक्ष तहसील अग्रवाल समाज समिति
नवल बिहारी गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट प्रेम चद गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति
का भी स्वागत किया गया।माइक संचालन धर्मेन्द्र मित्तल ने किया। सभी को स्वल्पाहार की व्यबस्था समाज सेवी लायंस क्लब गरिमा केअध्यक्ष कृष्णकुमार कुबेर मेडिकल बालो की तरफ से थी। इस अवसर पर डा तृप्ति बंसल, डा मुकेश बंसल
मंगती लाल अकाउंटेंट, घनश्याम बजाज, हरिओम भगत, राजकुमार महसवा, कैलाश मंगलम, मनोज बंसल, सुरेश खूॅटला, लोकेश टैंट, अरविंद सिंघल, सुरेंद्र मित्तल, आलोक मालधनी, पंकज मंगलम, दिनेश सिंघल, भानू सिंघल एडवोकेट, दिनेश कुनकटा, मंजू मेडी, संजना मित्तल, मनीष सिंघल, गिरॉज गुप्ता , अशोक बंसल आदि समाज के कई प्रतिष्ठित समाज सेवी ने भाग लिया। महामंत्री मंगतीलाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाल से शाम 4 बजे शुरु होगी। दोपहर 1 बजे अग्रवाल समाज की आम सभा, सभी ईकाईयो के प्रतिवेदन प्रस्तुत , भामाशाह सम्मान, पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसके अतिथि हीरालाल अग्रवाल ( सेकेट्री ), राजेश अग्रवाल कांग्रेस नेता, सेवाराम गोयल पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल, रामबाबू मंगल शाखा प्रबंधक बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गंगापुर सिटी होगे सम्मानीय अतिथि के रूप मे अग्रवाल समाज के प्रशासनिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनो, सामाजिक संगठनो के वरिष्ठ जन व अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी की सभी इकाईयो ,महिला संगठनो, युवा संगठनो, कमॅचारी संगठनो के अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी, सदस्य व अग्रवाल बंधु उपस्थित रहेंगे! दोपहर 3 बजे सेवाधिकारी का चयन व समाज समिति की सेवा गतिविधियो को जन जन तक पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाने पर समाचार पत्र एवम पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा सांय 4 बजे से महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा ऊंट, घोडे, बैण्ड, डी जे, सजीव झांकीयॉ, सहित शहर के मुख्य मार्ग पर निकलेगी! अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग ने सभी अग्रवाल बंधुओ से अपील की है कि अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के सभी कार्यक्रम मे सपरिवार पधारकर सामाजिक एकता का परिचय देवे! महिला मंडल अध्यक्ष रेखा गगॅ ने सभी महिलाओ को शोभायात्रा मे लाल ड्रेस रंग की साडी पहनकर आने एवम् शोभायात्रा मे स्वागत करने के लिए सभी सामाजिक संगठनो से प्लास्टिक का उपयोग नही करने की अपील की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review