गंगापुर सिटी । लॉयन्स क्लब की साधारण सभा की बैठïक क्लब अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा की अध्यक्षता में लॉयन सुरेन्द्र मित्तल अतेवा वालों के पुरानी अनाज मण्डी स्थित निवास पर हुई। उक्त जानकारी क्लब के सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता बैंक वालों नें देते हुए बताया कि बैठक में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रान्तीय निर्देशानुसार सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें सेवा सप्ताह का मुख्य संयोजक लॉयन रेखा गर्ग सह संयोजक लॉयन लक्ष्मी गुप्ता को बनाया गया है। 2 अक्टूबर को सदभावना रैली संयोजक लॉयन सिन्दुजा माथुर, सह संयोजक अजय सिन्हा 3 अक्टूबर को नैत्र परीक्षण शिविर जिसका संयोजक लॉयन कृष्णा गुप्ता सह संयोजक लॉयन विजय मुकूट आईकेयर 4 अक्टूबर को वृद्वजन एवं दिव्यांग सेंवा जिसका संयोजक लॉयन मंजू मंगलमï् सह संयोजक लॉयन कैलाश मंगलमïï् 5 अक्टूबर को स्वच्छ भारत के तहत पोलोथिन हटाओ अभियान के तहत कपड़े के थैलो का वितरण जिसका संयोजक लायन कल्पना गर्ग सहसंयोजक सुरेन्द्र गर्ग उदेई वाले 6 अक्टूबर को स्वास्थ्य परीक्षण में शारदा छात्रावास में छात्रों की हीमोग्लोबिन की जांच की जायेगी जिसका संयोजक लॉयन डॉ. मुकेश गर्ग सह संयोजक लॉयन डॉ. डी.सी. शर्मा 7 अक्टूबर को पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसका संयोजक लॉयन ऊषा गुप्ता सह संयोजक लॉयन सतीश प्रेम धर्मकांटा 8 अक्टूबर को अन्नदान एवं भोजन वितरण के तहत उदेई मोड सर्किल पर खीचडी व सूजी का हल्वे का अल्पाहार कराया जायेगा। जिसका संयोजक लॉयन गौरी गुप्ता एवं सह संयोजक लॉयन सुनील अगरबत्ती, 9 अक्टूबर को सेंवा सप्ताह का कार्यक्रम बाई पास स्थित पार्थ रिसोर्ट पर डांडिया महोत्सव के रूप में किया जायेगा। जिसका संयोजक लॉयन सरोज गर्ग, सह संयोजक लॉयन संजना मित्तल, लॉयन ज्योति उपाध्याय को बनाया गया है। क्लब के कोषाध्यक्ष लॉयन वेदप्रकाश शर्मा द्वारा वृक्षारोपण, शुगर जांच शिविर एवं अल्पहार के कार्यक्रम से सम्बन्धित बिल पेश किए गये जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित करा दिये गये। लॉयन अशोक कुमार अग्रवाल उर्फ रिंकू फर्नीचर एवं उनकी धर्मपत्नि शशि गुप्ता को नये सदस्य बनानें पर लॉयन जोनचैयरपर्सन लॉयन दीपिका सिंहल, क्लब अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा, प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार, रीजन गेट एडवाईजर लॉयन शिवरतन अग्रवाल का माल्यार्पण कर एवं प्रान्तीय पिन लगाकर सम्मानित किया गया। लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा द्वारा ब्लड शुगर कैम्प का सम्पूर्ण खर्च क्लब को दान करनें पर क्लब के सदस्यों द्वारा उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया। लॉयन डॉ. डी.सी.शर्मा को 22 सितम्बर रविवार को जयपुर में आयोजित हुई फिजियो थैरेपिस्ट मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर क्लब के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। लॉयन्स क्लब द्वारा 7 सितम्बर को मनाये गये शिक्षक दिवस पर बाहर होने पर बाबूलाल गुप्ता व्याख्याता को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान-पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल व नारियल देकर सम्मानित किया। प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार नें कहा कि सेंवा सप्ताह एवं डांडिया महोत्सव के मुख्य अतिथी प्रान्त 3233 ई-1 के प्रान्तपाल लॉयन अशोक ठाकुर होगे। बैठक में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल अतेवा वाले, अग्रवाल समाज समिती अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अग्रवाल शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्रावास सचिव राजू महस्वा, लॉयन विजय ठाकुरिया,लॉयन सुरेशचन्द गुप्ता, लॉयन सुनीता देवी, लॉयन मुकेश गुप्ता, लॉयन नितू शर्मा, लॉयन सुरेन्द्र विजयवर्गीय, लॉयन गोविन्द प्रसाद गुप्ता बैंक वाले, लॉयन अवध बिहारी अग्रवाल, लॉयन रवि मंगल, लॉयन अल्पना मंगल, लॉयन अंकित सिंहल, लॉयन दीपिका सिंहल, लॉयन दीपक गोयल, लॉयन अरविन्द गर्ग हुडकी वाले, लॉयन राजेन्द्र एकाउन्टेन्ट सहित अनेक लॉयन साथी उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review