बहल के बीआरसीएम शिक्षण संस्थानों का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा : डॉ. एस. के. सिन्हा।
September 28th, 2019 | Post by :- | 372 Views

बहल, (शकील अहमद)
बीआरसीएम शिक्षण समिति के तत्वावधान में सोमवार से बीआरसीएम की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन एचके चौधरी करेंगे। यह जानकारी संस्था के निदेशक डॉ. एसके सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक सभी शिक्षण संस्थाओं का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

सोमवार को बीआरएचडी चेरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सहायता समूह के दसवें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन होगा जिसमें नाबार्ड डिप्टी जनरल मैनेजर मंजू खुराना मुख्यातिथि और सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पदम प्रकाश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी दिन सांय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

मंगलवार को आरडीएनएल विद्या मंदिर के ग्यारवें वार्षिकोत्सव में दिल्ली पब्लिक स्कूल भिवानी की प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा मुख्यातिथि और अध्यक्षता नागरमल अग्रवाल करेंगे। मंगलवार शाम कवि सम्मेलन का आयोजन जीडीसी कॉलेज में किया जाएगा। जिसमें राजेश चेतन, पदम श्री डाॅ. सुनील जोगी, अनिल अग्रवंशी, बलजीत कौर तन्हा व सौरभ सुमन शामिल होंगे।

बुधवार को बीआरसीएम पब्लिक स्कूल ज्ञानकुंज के 32वें वार्षिकोत्सव के मुख्यातिथि स्वामी धर्मबंधु राष्ट्र कथा शिबिर संस्थापक राजकोट होंगे और ओम प्रकाश मस्कारा कोलकत्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी दिन शाम को जीडीसी में बाबा सत्यनारायण मौर्य देश भक्तिपूर्ण मनोरंजक कार्यक्रम एवं भारत माँ की आरती की प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर सीएफओ मनीष खत्री, जीड़ीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा, अरबिन्दा शर्मा, सुंदर सिंह, ज्ञानकुंज के प्रधानाध्यापक राजेश झाझड़िया, प्रवीण मस्ता, आरडीएनएल स्कूल की प्रिंसिपल बबीता भारद्वाज एवं एसके लाम्बा आदि मौजूद रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review